Nojoto: Largest Storytelling Platform
deveshtripathi3839
  • 39Stories
  • 16Followers
  • 408Love
    586Views

देवेश 'अनम'

कवि

  • Popular
  • Latest
  • Video
13a9aa9642fec5800498c9d93c3da472

देवेश 'अनम'

Autumn विश्व कविता दिवस 🙂

मान दिया, सम्मान दिया है 
फिर भी निश्चल बनी है कविता 
शब्दों का श्रृंगार किए है 
कितनी अनुपम बनी है कविता 
पंक्ति पंक्ति में राग पिरोती
मां हिंदी की बिंदी है कविता 
कविता पर कविता लिखने से 
क्या कविता विभूषित होगी ?
जाने कितने जन्म लगेंगे ,
तब कविता परिभाषित होगी ||

©देवेश 'अनम' #autumn #kavitadivas #kavita
13a9aa9642fec5800498c9d93c3da472

देवेश 'अनम'

ram lala ayodhya mandir 



दीपावली शुभ हो...❤️

जलाओ दियों को मनावो दिवाली ,
है हर शाम अब से मेरे राम वाली !
                 ये सारा ही भारत हुआ है अयोध्या,                 
अयोध्या  हुई  है  मेरे  राम  वाली !!

                   ~देवेश त्रिपाठी 'अनम'

©देवेश 'अनम' #ramlalaayodhyamandir
13a9aa9642fec5800498c9d93c3da472

देवेश 'अनम'

Shree Ram चलो देख आयें अयोध्या धाम,
सुना है राम आ रहे हैं....
 उस सत्य सनातन की धरती को,
 बारंबार प्रणाम,
 जहां पे राम आ रहे हैं !!
                 हमारे राम आ रहे हैं...

गली गली कूचे कूचे में ,
 या वायु के हर एक कड़ में ,
 अनवरत बह रहा जिसका नाम, 
 बस वही राम रहे हैं !! 
              हमारे राम आ रहे हैं....

नया भवन है नई शिलाएं ,
 मगन हुई हैं दसों दिशाएं ,
 पांच शदी के वनवास से ,
 आज हुआ है विहान ,
 राम घर आ रहे हैं !! 
            हमारे राम आ रहे हैं.....

साकेत सज रही दुल्हन सी ,
 मां सरयू को भी हर्ष का भान,
 मां कौशल्या थाल सजाये, 
  देख रही हैं विमान ,
 किधर से राम आ रहे हैं !!
              हमारे राम आ रहे हैं......

                ~देवेश त्रिपाठी 'अनम'

©देवेश 'अनम' #shreeram
13a9aa9642fec5800498c9d93c3da472

देवेश 'अनम'

Shree Ram चलो देख आयें अयोध्या धाम,
सुना है राम आ रहे हैं....
 उस सत्य सनातन की धरती को,
 बारंबार प्रणाम,
 जहां पे राम आ रहे हैं !!
                 हमारे राम आ रहे हैं...

गली गली कूचे कूचे में ,
 या वायु के हर एक कड़ में ,
 अनवरत बह रहा जिसका नाम, 
 बस वही राम रहे हैं !! 
              हमारे राम आ रहे हैं....

नया भवन है नई शिलाएं ,
 मगन हुई हैं दसों दिशाएं ,
 पांच शदी के वनवास से ,
 आज हुआ है विहान ,
 राम घर आ रहे हैं !! 
            हमारे राम आ रहे हैं.....

साकेत सज रही दुल्हन सी ,
 मां सरयू को भी हर्ष का भान,
 मां कौशल्या थाल सजाये, 
  देख रही हैं विमान ,
 किधर से राम आ रहे हैं !!
              हमारे राम आ रहे हैं......

                ~देवेश त्रिपाठी 'अनम'

©देवेश 'अनम'
  #shreeram
13a9aa9642fec5800498c9d93c3da472

देवेश 'अनम'

चाहत के रंग फीके हो गए,
 अब वह सपने नहीं आते हमको !
 दिल के जख्मों को जो रहता दें ,
 अब वह मैसेज नहीं आते हमको !!

             ~देवेश त्रिपाठी 'अनम'

©देवेश 'अनम' #fog
13a9aa9642fec5800498c9d93c3da472

देवेश 'अनम'

हमीं से इश्क करते हो हमीं से बद्जुबानी भी ,
और सब ठीक है बस बत्तमीजी छोड़ दो तुम !!

                 
                       ~देवेश त्रिपाठी 'अनम'

©देवेश 'अनम' #Affection
13a9aa9642fec5800498c9d93c3da472

देवेश 'अनम'

2023 की आखिरी
** ऩज्म**

बस एक बार देखा ,
और देखते ही रह गए !
 पूरा चेहरा क्या पाते ,
जब होठों में फस के रह गए !!

उफ्फ यह अलकों की उलझन ,
आंखों की शरारत,कयामत बाहें, 
हाथों की शिफा ,छू ले और सोना कर दे,
 तभी से हम चांदी की पायल हो गए !!
 पूरा चेहरा क्या पाते होंठों.......


                      ~देवेश त्रिपाठी

©देवेश 'अनम' #lightning #newyear 
#New #new_post #Love
13a9aa9642fec5800498c9d93c3da472

देवेश 'अनम'

** गज़ल ** 

कितना  बेचैन  करके  जा  रहे   हो ,
तुम  हमको  छोड़कर के  जा  रहे  हो!

अब   हमें   नींद   ना   आने   वाली ,
तुम  इतना  शोर  करके  जा  रहे  हो!

बातों से बातों को बुनना सीख लो तुम ,
 क्योंकि तुम बातों में पकड़े जा रहे हो !

सुनो  इश्क  करने  में  हम  उस्ताद  हैं ,
जिसमें  तुम  आजमा कर  जा रहे  हो!

हमारे दस्तरश को और नहीं नापो  तुम,
चले  जाओ  जहां  को  जा   रहे   हो !!

                        ~देवेश त्रिपाठी

©देवेश 'अनम' #Blossom
13a9aa9642fec5800498c9d93c3da472

देवेश 'अनम'

** गज़ल ** 

कितना  बेचैन  करके जा  रहे  हो ,
तुम हमको छोड़कर के जा रहे हो!

अब   हमें  नींद  ना  आने  वाली ,
तुम इतना शोर करके जा रहे हो!

गर  जाना  था  तो  बस  बोल देते,
क्यों इतनी बातें बना कर जा रहेहो!

बातों से बातों को बुनना सीख लो तुम ,
क्योंकि तुम बातों में पकड़े जा रहे हो !

सुनो इश्क करने में हम उस्ताद हैं ,
जिसमें तुम आजमा कर जा रहे हो!

हमारे दस्तरश को और नहीं नापो तुम,
चले  जाओ  जहां  को जा  रहे  हो !!

                        ~देवेश त्रिपाठी

©देवेश 'अनम' #Blossom #gajal #geet #mamta
13a9aa9642fec5800498c9d93c3da472

देवेश 'अनम'

आज  भी  चेहरा  वही   वह  आंख अब तक  याद  है ,
जिसमें चाहत भरते भरते हम दुनियादारी भूल गए थे!

वह   भी   वफ़ा  सीखने   मेरे   पास   चलकर  आए  हैं ,
जिनकी वफा बचाने खातिर हम जिम्मेदारी भूल गए थे!

भूले   नहीं   तुमसे  करी   हर   बात   अब  तक  याद  है ,
जिसके आंचल में फंस कर हम जीवन जीना भूल गए थे!

चाहत   के   उन  पन्नों    का  हर  अक्षर   अक्षर  याद   है,
जिनको  पढ़ने  के  लाने  हम  पढ़ना  लिखना भूल गए  थे!

©देवेश 'अनम' #GoldenHour
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile