Nojoto: Largest Storytelling Platform
nareshkumar5501
  • 60Stories
  • 45Followers
  • 685Love
    465Views

Naresh Kumar

लिखने का इरादा है, कभी कम, कभी ज्यादा है!! Insta-awaj_e_kalam

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
137e5fd541282eaedb498ba8fcaaa225

Naresh Kumar

बहुत दिनों से कुछ लिखा नहीं, लगता है दुख कोई नया मिला नहीं।

शब्दों की कमी नहीं नरेश के तरकश में, बस माफ़ किया सबको, अब कोई गिला नहीं।

#naresh.k #शायरी #माफ़
137e5fd541282eaedb498ba8fcaaa225

Naresh Kumar

धूप भी जिसे छूने का बहाना करती है
चेहरे पर पड़ती किरणे यही इशारा करती है।

परछाई भी जिसे छूने का मन में इरादा करती है
न जाने उसकी मुस्कान कितने  डूबते दिलो को किनारा करती है।।

#naresh.k #Heart #Shayari
137e5fd541282eaedb498ba8fcaaa225

Naresh Kumar

रिश्ता जो निस्वार्थ हो वो कच्चा हो नहीं सकता।
तेरी बातो से नरेश बेवफाई की बू आती है, तू सच्चा हो नहीं सकता।

इतनी सी उम्र में इतनी गहराई जो लिख लेता है,
शायर वो बड़ा होगा, बच्चा हो नहीं सकता।।


#naresh.k #alone #Shayari#Shabad
137e5fd541282eaedb498ba8fcaaa225

Naresh Kumar

यह गुलाबी दुपट्टा नहीं, मेरे प्यार की शराफ़त है,
होटों के पास जो तिल है ना, वो खुदा की शरारत है।

नवाजा है खुदा ने इतनी खूबसूरती से तुम्हे, काजल तुम्हारा बुरी नजरो से हिफाजत है।

और ज़ुल्फो को बोला करो यू गालो को न छुआ करे,
 दिल में मेरे फिर उठती कई कयामत है!!!!

#naresh.k #Shayari # shabad

#Shayari # shabad #Naresh

137e5fd541282eaedb498ba8fcaaa225

Naresh Kumar

उसने पूछा कहा से हो?
मैंने कहा बड़ी दूर से।

उसने पूछा कैसे आना हुआ?
मैंने कहा मेहनत से।

#naresh.k #sawaljawab
137e5fd541282eaedb498ba8fcaaa225

Naresh Kumar

जो चाहे तू जीवन उद्धार
तो बस प्रभु निहार,

कटेंगे बंधन 84 तेरे,लगाए जो मन से प्रभु के फेरे
जीत लाएगा फिर तू त्रिलोकीनाथ,
रे मन, तू बस प्रभु निहार।


छोड़ तन, धन का अहंकार, बड़े बड़े पड़े यहां काल के द्वार,
हरि सुमिरन में बंदे एकाग्र कर तन, मन और प्राण
अरे मनवा, तू बस प्रभु निहार
अरे मनवा, तू बस प्रभु निहार।।

#naresh.k #Shayari #God
137e5fd541282eaedb498ba8fcaaa225

Naresh Kumar

मेरे शब्दों का मुझसे हमेशा विद्रोह रहा है,

मैंने लिखा मोहब्बत, वो तुझे पिरोह रहा है।

#naresh.k #शायरी
137e5fd541282eaedb498ba8fcaaa225

Naresh Kumar

तेरे मिलने की खबर जिस रात आती थी,
मेरी साँस को भी तब साँस आती थी!

देख, अब रिश्ते आते है दूर दूर से देखने मुझको,
जो कभी तुझको मनाने तेरे पास आती थी!!

#naresh.k #शायरी #shabad
137e5fd541282eaedb498ba8fcaaa225

Naresh Kumar

ख्यालों में भी तेरी मर्जी के खिलाफ नहीं जाता, मैं इतना शरीफ क्यों हूं?

सुनाई दे जाती है तेरी सासो की भी आहटे, मैं तेरे इतने करीब क्यों हूं?

और वैसे तो आते बहुत लोग है साथ निभाने को, मैं तेरी दस्तक से अब तक गरीब क्यों हूं?

#naresh.k #kyu hu?
#shayri
137e5fd541282eaedb498ba8fcaaa225

Naresh Kumar

वो पहली मुलाकात पर बालों को कान के पीछे करना, अभी भी आता है क्या तुम्हे?

वो मेरा तुम्हारी कमर को छूना, अब भी सताता है क्या तुम्हे?

वो कांधे पर तुम्हारा सिर रखना और ज़ुल्फो से तुम्हारी मुछे बनाना, अब भी याद आता है क्या तुम्हे?

#naresh.k #Time #yaadein
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile