Nojoto: Largest Storytelling Platform
akash4957200351167
  • 234Stories
  • 12Followers
  • 0Love
    0Views

Akash

  • Popular
  • Latest
  • Video
1297408c9834f35a31351018b1ce0031

Akash

हम उनसे कह न पाए, वो भी समझ न पाए...
जिस बात पे सारी बात रुकी रही, उसके बिना ही बातचीत होती रही। ♥️ आइए लिखते हैं दो मिसरे प्यार के। 😊

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें। 💐

♥️ केवल 2 पंक्ति लिखनी हैं और वो भी प्यार की।

♥️ कृपया स्वरचित एवं मौलिक पंक्तियाँ ही लिखें।

♥️ आइए लिखते हैं दो मिसरे प्यार के। 😊 ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें। 💐 ♥️ केवल 2 पंक्ति लिखनी हैं और वो भी प्यार की। ♥️ कृपया स्वरचित एवं मौलिक पंक्तियाँ ही लिखें। #YourQuoteAndMine #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #दोमिसरेप्यारके #कोराकाग़ज़_शायरी #KK_शायरी #KKS362

1297408c9834f35a31351018b1ce0031

Akash

अपनी insecurities का जिम्मेदार वो मुझे मानती है
गलती अपनी सारी मुझपे डालती है
कहती है mature हूं मैं
पर आज भी 6 साल की बच्ची की तरह ही सोच पालती है
मैं गलत होता तो मान लेता,
पर मेरे सही होने पे भी sorry मुझसे बुलवाती है,
बड़ी अजीब सी है वो...
पता नहीं क्या कहती और क्या चाहती है?
मेरी कोई बात ही नहीं समझती
अपनी ही बात पे अड़ी रहती है।
मैं सीधे रास्ते पे चलता हूं
वो गलत रास्ते को भी सही कहती है,
एक पहेली सी है वो...
बेमतलम कभी भी खफा हो जाती है
ना वो मेरे "सच" को सच मानती
और ना ही मेरे मजाक को समझ पाती है।

1297408c9834f35a31351018b1ce0031

Akash

तुम्हे miss करना मेरी गलती
याद है मुझे तेरे साथ बीता हर एक लम्हा
तू भूल गई जिस तरह हर बात,
मैं तुझसा न बन पाया मेरी गलती
मैं तेरे आज में तुझे कल सा ढूंढता हूं
इस समझदार हो चुकी लड़की में
वो पहले सी नादानी ढूंढना मेरी गलती
ना तब तुम मुझे समझ पायी थी
और ना अब मैं तुम्हे समझ पा रहा हूं
इस नासमझी के खेल में आज हम दोनों तन्हा
ना जाने किसकी है यह गलती?

1297408c9834f35a31351018b1ce0031

Akash

Tum hote jo pass to tumhe ye bhi batati
Is chahat ne kya hasr kiya hai mera
Tum jante to tumhe bhi
Ishq se nafrat ho jati
Hum tadapte bhi kuch yun hain
Ki rooh tk se meri aawaz nhi aati
Aur Wo hmse hmari jaan lekar kehte h
Tum mar q nhi jati! #yqbaba #yqdidi #yqdada #yqpoetry #yqhindi
1297408c9834f35a31351018b1ce0031

Akash

जब तक तुम शोर मचाओगे नहीं,
आवाज़ तुम्हारी उन तक जाएगी नही।
अब और कितना विलाप करोगे,
गूंगे, बहरों की बस्ती है ये,
चीख, पुकार कोई यहां सुन पाएगा नहीं।
वो जो लाल रंग बह रहा है सड़कों पे
कुछ और ही होगा.. खून जैसा तो लगता नहीं।
ना जाने ये हुआ क्या है
कत्ल तो कह रहे हैं लोग मगर कोई कातिल नही।
सिर कलम करना तो हक है उनका
उनका इतना सा हक़ भी क्या तुमसे बर्दाश्त नहीं।
Secular हो, तुम तो liberal हो
मूंह पे लगे ताले को हटाना नहीं।
सुनना, और सहन करना तो कर्तव्य है तुम्हारा
याद रखो, आइंदा सच उनका.. उनको बताना नहीं।
 Gandhi Bano, secular Bano.... Sir tan se jud jo krne aaye wo, jhuk kar salaam Karo aur gardan aage Karo!!
#truth #dark #udaypur #kanhaiya #sartansejuda #yqdidi #yqbaba

Gandhi Bano, secular Bano.... Sir tan se jud jo krne aaye wo, jhuk kar salaam Karo aur gardan aage Karo!! #Truth #Dark #Udaypur #Kanhaiya #sartansejuda #yqdidi #yqbaba

1297408c9834f35a31351018b1ce0031

Akash

जो गलत हूं मैं,
तो सज़ा दे मुझे..
छोड़ के जाने की कोई तो
वजह दे मुझे,
चल माना तेरे कहने पे
की, बेकार ही हूं मैं,
पर तेरे यूं मतलबी होने का
मतलब तो समझा दे मुझे,
तू बाद में बदली,
या ऐसी ही थी तू..
गलती मेरे नजरिए की
या ऐसे ही परवरिश में बड़ी हुई तू!
हर चीज़ को अधूरे में छोड़ जाना
क्या हमेशा से तेरी फितरत रही है,
मोहब्बत का दिखावा करना
क्या इसी में तू माहिर रही है।

 #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqtales #yqhindi
1297408c9834f35a31351018b1ce0031

Akash

पता हमें भी है तुम कौन सा सच सुनना चाहते हो!
भरे हुए ज़ख्मों को हमारे, फिर से कुरेदना चाहते हो..
गम में डूबी ज़िंदगी को और क्यों परेशान करूं?
तुम भी तो खुश हो ना साथ मेरे "रकीब" के
तो मैं क्यों तुम्हे याद कर रोता रहूं,
जिससे तुझे रोज देखा करते थे
उस खिड़की को अब बंद ही रखते हैं ना...
तुम अब किसी और के हो
हर बार ये बताना जरूरी है क्या?

1297408c9834f35a31351018b1ce0031

Akash

कहानी हमारी इस पन्नो पे ही अच्छी लगती है
असलियत से काफी दूर जो लगती है,
इनपे मैं हकीकत की रौशनी नही पड़ने दूंगा
तुम्हे अपना बना के मैं, ख्वाबों में ही सोया रहूंगा
हमारी नाम की किताब के हर पन्ने पे नए रंग होंगे
जब वक्त मिले तो उन पन्नो में तुम खुदको ढूंढ लेना
मेरे हिस्से इनमें ही तुम्हे बिखरे मिलेंगे
तुम सिर्फ मेरी हो.. हर पन्ने पे मैं यही लिखा करूंगा
तुम अपनी कहानी अपने पास रखो
मेरी मोहब्बत को अंजाम तो मैं ही दूंगा
वो तस्वीर जला दी हमने, 
तुम जिसमे किसी और के हो रहे थे
हमने आंखों में बसा रखा है सूरत को तेरी
तुझे देखते हुए ही हम आंखें बंद करेंगे। #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqaestheticthoughts #yqlove #yqhindi
1297408c9834f35a31351018b1ce0031

Akash

अपनी चाहत हम आज भी निभाए जा रहे हैं
जाते हुए नम आंखों से कहा था उसने
मेरे बिना तुम कभी खुश नही रह पाओगे
और, देखो उसे खुश रखने के खातिर
हम खुद को ही रुलाए जा रहे हैं
अपनी चाहत हम आज भी निभाए जा रहे हैं
ना जाने कितनी बातें थी
कितने सवाल थे तुमसे करने को
पर अब हर रात तन्हा.. और
सारे जवाब खुद को ही दिए जा रहे हैं
अपनी चाहत हम आज भी निभाए जा रहे हैं। हासिल ना कर पाना भी, मोहब्बत ही है... बस यही दिलासे दिल को अपने दिलाए जा रहे हैं। अपनी मोहब्बत हम आज भी निभाए जा रहे हैं।

हासिल ना कर पाना भी, मोहब्बत ही है... बस यही दिलासे दिल को अपने दिलाए जा रहे हैं। अपनी मोहब्बत हम आज भी निभाए जा रहे हैं।

1297408c9834f35a31351018b1ce0031

Akash

इक अरसे बाद आज फिर ये कलम उठाई है,
ना चाहते हुए भी तेरी याद फिर से हमें आई है
दिल और दिमाग़ में अजीब सी जंग छिड़ी है
एक हाथ ने तेरी तस्वीर बनाई तो दूजे ने मिटाई है
बहुत कुछ कहना था पर अब जैसे कोई शब्द ही नहीं रहा
आंखों में आंसू आए लेकिन लबों ने कभी तुम्हे बुरा नहीं कहा
दिल नादान है हमारा अब भी उम्मीद है इसे
इसे कहां पता है.. तू अब तुझसा नहीं रहा।

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile