Nojoto: Largest Storytelling Platform
sammupanwer8959
  • 78Stories
  • 147Followers
  • 558Love
    30Views

Sammu panwer

▪️contact me - 8126544801 ▪️at Instagram -sammupnwer_07 ▪️Football lover ▪️SavaGe 💯 ▪️Broken 💔

  • Popular
  • Latest
  • Video
128ead75c1dbad1a501017bceb1076e6

Sammu panwer

सिर्फ किरदार बदला है मैनें , तुम कारीगरी पर शक मत करना 
हिस्से में भले ही रख लेना मुझको , पर मुझपर कभी हक मत करना
 और चंद सितारों की चमक बहुत है , खुदको खोजने के लिए 
दिल का बुरा नहीं मगर , खुदको कभी मुझ तक मत करना , मुझ तक मत करना।।

- भाव_बोलते_नहीं👅✍️

©Sammu panwer #Darknight
128ead75c1dbad1a501017bceb1076e6

Sammu panwer

तेज़ी के इस युग में साथ , टहलनी वाली चाहिए 
भागा दौड़ी के इस युग में साथ , चलने वाली चाहिए।।

 थककर चल लूंगा फिर से , ऐसा साथ चाहिए 
लाखों की इस भीड़ में मुझको , एक सुरक्षित हाथ चाहिए ।।

- जज़्बाती ख्याल ❤️💯

©Sammu panwer #SongOfLove
128ead75c1dbad1a501017bceb1076e6

Sammu panwer

मैं  कल का मोहताज नहीं , आज लिखूंगा 
मिलकर एक रोज़‌ तुमसे , हमसाज़ लिखूंगा 
साथ नहीं हम हरपल मुझको, सिकवा है इस बात का 
पन्नों पर मैं अपने दिल के, हर एक राज लिखूंगा ।।
      
               - शाय़रात_उल्लेख🔰💓
     
                                                               @The_Poetry_Pot #CalmingNature
128ead75c1dbad1a501017bceb1076e6

Sammu panwer

खुदगर्जी लिखता हूं ,  कभी खुदापरस्त नहीं रहता 
दो बाखे मुझसे भी कह दो ए - जिंदगी , मैं कभी व्यस्त नहीं रहता
चलता हूं साथ तेरे , बनके हमसफ़र  हमराह का 
गुमराह हूं मंजिल में आशियाने की , रुकता हूं मगर तटस्थ नहीं रहता ।

#Struggling_phase🔰💔✍️

                                                                    @ SammU Panwer #LightsInHand
128ead75c1dbad1a501017bceb1076e6

Sammu panwer

खुले रास्तों में तेरी  पहचान करने आया हूं 
भटकता है दिल इसे , परेशान करने  आया हूं
मंजिल नहीं तू मेरी , ये मुकल्मल है मुझको  फिर भी 
वादियों से उठ खड़ा  खुदको , कुर्बान करने आया हूं  ।

#Talk_less_ Much_Impress 🔰

                                                           @SammU_Panwer #NightPath
128ead75c1dbad1a501017bceb1076e6

Sammu panwer

वो जो वक्त से मिली हमको
तो सारा वक्त , उनके नाम कर दिया 
  खुद की पहचान को भी हमने 
उनके लिए गुमनाम कर दिया  ।

दिल की रंजिश  बड़ी गजब है 
 ये साजिश खेला करती है 
हस्ते हुए चेहरे से भी ये 
 सिर्फ , उनकी आंखे पड़ती है ।

क्या पाना है तुझ बिन अब तो 
क्या खोने से डरना है 
साथ रहेंगे , साथ जियेगें
साथ उन्हीं के चलना है , साथ उन्हीं के चलना है ।
#Loved_Tales💓😍
                                  
                                                  @The_Poetry_Pot #Love
128ead75c1dbad1a501017bceb1076e6

Sammu panwer

वो अपने घमंड से घिरा हुआ है 
उसका घमंड इस बार झाड़ भी देंगे 
ओर अब इंतजार है तो केवल एक मौके का
लगे हाथों उसकी गर्दन  उखाड़ भी देंगे ।

वो पीछे से चाल चलने वाला है 
वो क्या सामने से वार करेगा 
 ओर ये 2020 का भारत है बेटे
इस से तू क्या , तेरा बाप भी डरेगा ।

खुली छूट की घोषणा हो चुकी है 
वारदात बाकी है  तो केवल , एक प्रहार की
दुश्मनों को धूल चटानी , जरूरी बन गई है 
अब इंतजार है तो केवल , उसपर पलटवार की ।
#Supporting_Army🇮🇳💓

                                                  @The_Poetry_Pot #IndianArmy 🇮🇳💓💓
128ead75c1dbad1a501017bceb1076e6

Sammu panwer

क्या भूल थी,  गजराज की 
क्या दशा हुई है  समाज की 
हर तरफ बस चोर है 
ये कहानी है  आज की ।

अल्फ़ाज़ मेरे बेजान है
अब मर चुका  इंसान है 
अपने सुख की होड़ में 
वो बन गया हेवान है ।

वो दूसरों का , न करते विचार 
छल कपट से करते शिकार
अब सजा उनकी भी तय हो 
जो बेजुबान पर करते है वार ।
#Rip_Humanity💔
                                                  @The_poetry_pot #RIPHUMANITY
128ead75c1dbad1a501017bceb1076e6

Sammu panwer

कुछ खफा़ - खफा़ सी रहती हो 
सुना है तुम अब कुछ न कहती हो 
सिर्फ,  वक्त ही तो नाराज था हमसे  उस पल 
हुई जो भूल तुमसे , तो गम भी खुद ही सहती हो 
हम  तो , आज भी... तेरे देदार को तरसते है 
सुना है तुम अब ,अपनी धुन में बहती हो ।
     #Untold_Story✍️👅

                                        @The_Poetry_Pot #twilight
128ead75c1dbad1a501017bceb1076e6

Sammu panwer

शहर का बसेरा अब  गांव आकर रुका है 
क्या अमीर, क्या गरीब,  हर कोई आज झुका है
 अब बस उम्मीद बची है, इस तबाही से छुटकारे की 
क्या दुकान, क्या मकान, वो सबकुछ खो चुका है ।
#Hard to Define✍️🤐
     
                                      @The_Poetry_Pot #Thought_Of_The_Day💓

Thought_Of_The_Day💓 #Hard

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile