Nojoto: Largest Storytelling Platform
subashyaduvanshi3160
  • 8Stories
  • 14Followers
  • 43Love
    0Views

SUBASH YADUVANSHI

  • Popular
  • Latest
  • Video
0fe0a899228c4a9ce742c490817e588b

SUBASH YADUVANSHI

सोचता हूँ कि मैं ज़िंदगी की एक कहानी लिखूँ ।।
वक़्त कट रहा है जो इन दिनों वो निशानी लिखूँ ।।

इससे पहले ये ज़िंदगी बहुत खूबसूरत ही गुजरी,
सोचता हूँ कि ज़िंदगी की वो मैं शादमानी लिखूँ ।।

कभी सोचता हूँ कि लिखूँ पल-भर की खुशियाँ,
कभी सोचता हूँ कि बस गम-ए-ज़िन्दगानी लिखूँ ।। 

ज़िंदगी किस तरह से उतारूँ अपने लफ़्ज़ों में मैं,
कोई खूबसूरत गज़ल ही लिखूँ या कहानी लिखूँ ।।

कहाँ से शुरु करुँ "सुबाष" और कहाँ करुँ अंत मैं, 
खुशियाँ लिखूँ या अपनी आँखों का पानी लिखूँ ।।

©SUBASH YADUVANSHI
  #गज़ल #ज़िंदगी #Life #Life_experience #subashyaduvanshipoetry #कविता #मेरी #रचना #जीवन 

#Flower
0fe0a899228c4a9ce742c490817e588b

SUBASH YADUVANSHI

सोचता हूँ कि मैं ज़िंदगी की एक कहानी लिखूँ ।।
वक़्त कट रहा है जो इन दिनों वो निशानी लिखूँ ।।

इससे पहले ये ज़िंदगी बहुत खूबसूरत ही गुजरी,
सोचता हूँ कि ज़िंदगी की वो मैं शादमानी लिखूँ ।।

कभी सोचता हूँ कि लिखूँ पल-भर की खुशियाँ,
कभी सोचता हूँ कि बस गम-ए-ज़िन्दगानी लिखूँ ।। 

ज़िंदगी किस तरह से उतारूँ अपने लफ़्ज़ों में मैं,
कोई खूबसूरत गज़ल ही लिखूँ या कहानी लिखूँ ।।

कहाँ से शुरु करुँ "सुबाष" और कहाँ करुँ अंत मैं, 
खुशियाँ लिखूँ या अपनी आँखों का पानी लिखूँ ।।

©SUBASH YADUVANSHI #गज़ल #ज़िंदगी #Life #Life_experience #subashyaduvanshipoetry #कविता #मेरी #रचना #जीवन 

#Flower
0fe0a899228c4a9ce742c490817e588b

SUBASH YADUVANSHI

ज़िंदगी जाने किस मोड़ पर आ गई ।।
सारी खुशियाँ कहीं पीछे छोड़ कर आ गई ।।

हर तरफ मैंने ढूंढा पर कहीं दिखा ही नहीं, 
जाने किस निर्जन शहर में छोड़ कर आ गई ।।

अब तो गम ही नज़र आ रहा हर जगह,
नाता खुशिओं का गम से जोड़ कर आ गई ।।

ये ज़िंदगी आजकल हो गई है इस क़दर,
जैसे सांसें खुद बाहर,देह छोड़ कर आ गई ।।

फैला है "सुबाष" जैसे हवाओं में भी ज़हर,
जैसे उठाने मौत खुद आसन छोड़ कर आ गई ।।

©SUBASH YADUVANSHI #corona #Life #subashyaduvanshipoetry #poem #Poet #New #nojato #nojotopoetry #nojoto2021 

#Corona_Lockdown_Rush
0fe0a899228c4a9ce742c490817e588b

SUBASH YADUVANSHI

हमसे खलिश करने वाले अब मोहब्बत की बात करते हैं ।। 
हमें देख कर नजरें चुराने वाले, इबादत की बात करते हैं ।। 

जिन  लोगों ने अभी खुद  को संभालना  भी नहीं सीखा है,
आज  वही लोग हमसे ,हमारे  क़यामत की बात करते हैं ।।

जिनके  बूरे  कारनामों  के  चर्चे  इस  ज़माने  में मशहूर हैं, 
ऐसे  लोग आकर  हमसे, अब शराफ़त की बात करते हैं ।।

ये  तो  थोड़ी  बहुत  ख़ुदा की रहमत है तुझ पर "सुबाष" ,
थोड़ी  दूरी है उनसे, जो हमेशा शरारत की बात करते हैं ।।

©SUBASH YADUVANSHI #शायरी #रमजान #मेरी_कलम_से✍️ #नोजोटो #nojoquotes #shayri #Nojoto 

#stay_home_stay_safe

शायरी रमजान मेरी_कलम_से✍️ नोजोटो nojoquotes shayri stay_home_stay_safe

0fe0a899228c4a9ce742c490817e588b

SUBASH YADUVANSHI

जो तुम आ जाते एक बार 
जीवन में आ जाती बहार 

चारों तरफ खुशियाँ होतीं
जीवन में  गूँजते प्रेम राग 
अंतर्मन अनुराग  समाता 
मिटता जीवन  से विषाद 

जीवन में उठता नया खुमार
जो तुम आ जाते एक बार 

हर एक मौसम सावन होता
जीवन बहुत लुभावन होता
हर पथ खुशिओं से अलंकृत,
सफ़र कितना मनभावन होता

कभी न भूलता मैं ये उपकार
जो तुम आ जाते एक बार

©SUBASH YADUVANSHI #poem  #Poet #Poetry #subashyaduvanshipoetry #my #shayri #nojohindi #Life #hindipoetry 

#Drops
0fe0a899228c4a9ce742c490817e588b

SUBASH YADUVANSHI

कोरोना  हूँ  मैं  तो, चला  जा  रहा  हूँ ,बड़ा  ही  विनाशक  मेरा सफ़र है ।।
पता  पूछते  हो ,तो  इतना  पता  है ,कि  मेरा  ठिकाना चाईना  शहर  है ।।

क़यामत  ही  मेरा अनोखा  जहाँ है, दहशत-ए-क़ज़ा  मेरी  हसीं  दास्ताँ है,
नाम जो भी सुनता है वो कांपता है वो जादू है इसमें कुछ ऐसा असर है ।।

कोई लॉकडाउन मे न आता नज़र है फ़क़त राहों में खड़ा अकेला शज़र है,
जिसे  देखिये  वो डरा जा रहा है ,जहाँ  तक कोरोना  की दूजी लहर है ।।

बाहर हो जाना,मास्क जरुरी लगाना,मिलना किसी से, दो गज दुरी बनाना,
ये कोरोना  बिमारी बड़ी  प्रलयंकारी, सभी को पता है सभी को खबर है ।।

लापरवाही  करे जो सो पछताये ,दिखाये  जो समझदारी वो जीवन बचाए,
बच बचाके रहना है अपनी जिम्मेदारी,बाकी सब रहमत अल्लाह ऊपर है ।।

©SUBASH YADUVANSHI
  #corona #Corona_Lockdown_Rush #lockdown #my #Shayari #subashyaduvanshipoetry 
#poem #Poetry #writer 

#Health
0fe0a899228c4a9ce742c490817e588b

SUBASH YADUVANSHI

कोरोना  हूँ  मैं  तो, चला  जा  रहा  हूँ ,बड़ा  ही  विनाशक  मेरा सफ़र है ।।
पता  पूछते  हो ,तो  इतना  पता  है ,कि  मेरा  ठिकाना चाईना  शहर  है ।।

क़यामत  ही  मेरा अनोखा  जहाँ है, दहशत-ए-क़ज़ा  मेरी  हसीं  दास्ताँ है,
नाम जो भी सुनता है वो कांपता है वो जादू है इसमें कुछ ऐसा असर है ।।

कोई लॉकडाउन मे न आता नज़र है फ़क़त राहों में खड़ा अकेला शज़र है,
जिसे  देखिये  वो डरा जा रहा है ,जहाँ  तक कोरोना  की दूजी लहर है ।।

बाहर हो जाना,मास्क जरुरी लगाना,मिलना किसी से, दो गज दुरी बनाना,
ये कोरोना  बिमारी बड़ी  प्रलयंकारी, सभी को पता है सभी को खबर है ।।

लापरवाही  करे जो सो पछताये ,दिखाये  जो समझदारी वो जीवन बचाए,
बच बचाके रहना है अपनी जिम्मेदारी,बाकी सब रहमत अल्लाह ऊपर है ।।

©SUBASH YADUVANSHI #corona #Corona_Lockdown_Rush #lockdown #my #Shayari #subashyaduvanshipoetry 
#poem #Poetry #writer 

#Health
0fe0a899228c4a9ce742c490817e588b

SUBASH YADUVANSHI

है  ज़िंदगी का ये कैसा  सफ़र  दोस्तों ।।
वक़्त  का   है ,ये  कैसा  पहर  दोस्तों ।।

जिधर  देखो ,उधर  मौत  का  ख़ौफ  है, 
हर  एक  शय  में  समाया है डर  दोस्तों ।।

हर  कोई आजकल  वक़्त से लड़ रहा,
चाहे  कोई  गाँव  हो या शहर  दोस्तों ।।

बाहर  जाने  से डरता है अब  हर कोई,
जाने किसकी लग गई है नज़र दोस्तों ।।

हाल-ए-दिल क्या कहेगा कोई आपसे,
कैसे-कैसे दिन कर रहे हैं बशर दोस्तों ।।

चैन  की  साँस भी लेना  मुश्किल  हुआ,
जब फिज़ाओं में ही फ़ैला ज़हर दोस्तों ।।

ऐसे में अब कोई करे भी क्या "सुबाष",
जब कुदरत ही ढहाये खुद कहर दोस्तों ।।

©SUBASH YADUVANSHI #gazal #myfirstpost #subashyaduvanshipoetry
#poem #New  #Poetry

#covidindia

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile