Nojoto: Largest Storytelling Platform
hemprakashpatida4576
  • 109Stories
  • 0Followers
  • 11Love
    20Views

Hemprakash Patidar

  • Popular
  • Latest
  • Video
0fbe0c31161e0aa87141ebf4c57955c5

Hemprakash Patidar


एक प्यारा सा ख्व़ाब है 
नीन्द के उस पार,
तू भले दूर है 
मगर साथ है उस पार ,
तुझसे मिलने के बहाने 
चला जाता हू उस पार  
तेरी यादों को फिर से
जी पाता हू उस पार ,
कई हसीन पल कैद है 
नीन्द के उस पार,
तुझसे मुलाकत की उम्मीद मे 
चला जाता हूं नींद के उस पार ,
बस ऐसा एक प्यारा सा ख्वाब है 
नीन्द के उस पार ,
तुम आओगी ना 
नीन्द के उस पार!

©Hemprakash Patidar
  #yqbaba #yqdidi #romance #you
0fbe0c31161e0aa87141ebf4c57955c5

Hemprakash Patidar

रात हमारी भी खबर ले
कही खोये से रहते है 
किसी की यादों मे
कही गुम से रहते है 
ज़रा उसे भी खबर कर दे
उसी की खातिर बैचेन से रहते हैं  #yqbaba #yqdidi #yqhindi #zindagi #love #collab #रातकाअफ़साना
0fbe0c31161e0aa87141ebf4c57955c5

Hemprakash Patidar

कुछ खास है वो पल 
जिनमे हम साथ हैं 

कुछ अलग सी 
उनमे वो बात है

तुम्हारे होने का
एक प्यारा सा एहसास है 

दिल खुश हो जाये
ऐसे कुछ राज है 

कभी ना भूल पाये 
ऐसे वो जज्बात है 

जो भी कहो
वो पल बहूत खास है  Love
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #love #romance
0fbe0c31161e0aa87141ebf4c57955c5

Hemprakash Patidar

मै राम तो नही 
पर राम बनने की कोशिश करता हू
राम सी मर्यादा मे रहने की कोशिश करता हूं 

पुण्य  भले ना कर सकू
पाप ना करने की कोशिश करता हू

चाहे शबरी के जैसे मीठे बेर ना दे सकू
पर कडवे बेर देने से बचता हू

भले कुछ अच्छा ना कर सकू
बुरा ना करने की कोशिश करता हू

चाहे राम ना बन सकू
रावण बनने से बचने की कोशिश करता हू

मै राम तो नही 
पर राम बनने की कोशिश करता हू
उनके कदमो पे चलने की कोशिश करता हूं 
     राम 🙏🙏

राम 🙏🙏

0fbe0c31161e0aa87141ebf4c57955c5

Hemprakash Patidar

खुले आसमान मे 
चमचमाते हुए तारे 
किसी तालाब के किनारे
वो खुबसुरत नजारे 
तुम अगर साथ हो तो 
कितने हसीन लगते है ये सारे
 तुम्हारे साथ
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes #love #romance

तुम्हारे साथ #yqbaba #yqdidi #yqhindi #yqquotes love #romance

0fbe0c31161e0aa87141ebf4c57955c5

Hemprakash Patidar

वो जो तुम्हरा झूमका गिरा था
मैने अपने पास रख लिया था 
आवोगी कभी लेने 
तो हमारी मुलाकात हो जायेगी
इसी बहाने अपनी कुछ बात हो जायेगी

0fbe0c31161e0aa87141ebf4c57955c5

Hemprakash Patidar

चल अपना एक आशियां बनाते है 
छोटा ही सही मगर अपना बनाते है,

खुशियों से उसको महकाते है 
कुछ प्यार के फूल खिलाते है,

मुस्कराहट से उसको चमकाते है 
अपने दिल के करीब उसको लाते है,

 चल अपना एक आशियां बनाते है 
छोटा ही सही मगर अपना बनाते है।
 आशियां 
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #zindagi #life #lifequotes   #paidstory
0fbe0c31161e0aa87141ebf4c57955c5

Hemprakash Patidar

पास उसके होने से
मन को अच्छा लगता है,
पल भर के लिए ही सही 
मगर दिल खिल उठता है। उसके पास
#yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqquotes #romance

उसके पास #yqbaba #yqhindi #yqdidi #yqquotes #romance

0fbe0c31161e0aa87141ebf4c57955c5

Hemprakash Patidar

आया मैं मेरी छत पे
इंतजार करता तेरा
तेरी छत पे,
होगा तेरा दीदार 
झट से,
बाते होंगी 
फट से,
इसी उम्मीद से तो
आया मै छत पे।

 छत पे
#yqbaba #yqdidi #yqhindi #romance
0fbe0c31161e0aa87141ebf4c57955c5

Hemprakash Patidar

अकेले चल रहे थे 
तुम मिले तो सही
मिलकर तुमसे
दिल खिला तो सही

साथ रहेगा हमारा 
भले कुछ दूर तक ही सही
चलो अच्छा हुआ
तुम मिले तो सही

मिलके खुशियाँ बाटेंगे 
भले ज्यादा ना सही
इसी बात से खुश है कि 
तुम मिले तो सही तुम मिले
#yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi

तुम मिले #yqdidi #yqbaba #yqquotes #yqhindi

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile