Nojoto: Largest Storytelling Platform
rahulpatelgurjar4371
  • 22Stories
  • 66Followers
  • 160Love
    36Views

Rahul Patel Gurjar

follow me on Instaa @rahulpatel_gurjar

https://youtu.be/-8nVvmiiku0

  • Popular
  • Latest
  • Video
0f88ef44de91d2bfb1ee7819b73a28fa

Rahul Patel Gurjar

देखते ही इक पल में पिघल गया हर कोई उसे
आखि़र अब ये लड़के उतने सख़्त कहा हैं

          - राहुल पटेल "गुर्जर"

 #NojotoQuote

0f88ef44de91d2bfb1ee7819b73a28fa

Rahul Patel Gurjar

वक्त ने जिसे रुलाया 
उसने दुनिया को हंसाना सीख लिया, 
छोड़ कर पढ़ाई जिसने
घर की जिम्मेदारियों का भार सर रख लिया

जो आया करता था कभी कक्षा में प्रथम 
हालातों ने उसे उच्च शिक्षा से वंचित कर दिया, 
कच्ची उम्र में ही अपनाना पड़ा जिसे मायानगरी 
चंद पैसों ने उसे घर से पराया कर दिया 

दुखों और संघर्षों की आंधी से लड़कर 
जिसने शायद अपना जीवन निखार लिया, 
यूं ही नहीं किसी "आदेश" ने 
हर किसी के दिल में अपना घर बना लिया 

हालात देख मोहब्बत ठुकरा कर छोड़ गई थी जो 
उसको,
आज उसकी महबूबा को देख ले तो पानी में भी जलन हो 
उसको

जिसने आंसुओं को चुनौती देकर उन्हें मुस्कान बना लिया
"जन्मदिन मुबारक हो" ऐसे प्राणी को, 
जिसने खुद के दुखों को किनारा कर  
दूसरों को हंसाना अपने जीवन का उद्देश्य बना लिया...
 #NojotoQuote

0f88ef44de91d2bfb1ee7819b73a28fa

Rahul Patel Gurjar

प्यार देदो सज़ा देदो या कोई रज़ा देदो मुझे,
शायरी लिखनी हैं कोई ग़म हीं देदो मुझे

मोहब्बत मेरी ठुकरा कर गई हों जो तुम,
यार अपनी सहेली का नम्बर हीं देदो मुझे

यक़ीनन छोड़ दूंगा प्यार करना मैं तुझसे,
नफ़रत करने की कोई वजह हीं देदो मुझे 

जाओ उम्र भर का साथ नहीं मांगता हूं मैं,
तुम अपनी ज़िंदगी का इक पल हीं देदो मुझे

दूर गर जा रहे हों हमेशा हमेशा के लिए तुम,
जानम जाते जाते इक बोसा हीं देदो मुझे 

और अब रकीब की बाहों में ख़ुश हो गर तुम,
तो अपनी मोहब्बत से आजादी हीं देदो मुझे

            ©राहुल पटेल गुर्जर







 #NojotoQuote

0f88ef44de91d2bfb1ee7819b73a28fa

Rahul Patel Gurjar

मुझसे उलझ कर ना करो फायदा मेरा 

गुस्सा अगर आया तो कोई ग़ज़ल लिख दूंगा  #NojotoQuote

0f88ef44de91d2bfb1ee7819b73a28fa

Rahul Patel Gurjar

Today has been purely amazing. I can't express how much each of your uncountable and thoughtful posts/text/calls/stories meant to me. Taking time out of your day to wish me a happy birthday made my day. Every birthday wish was special. Each and everyone of you has put the biggest smile on my face. I owe you. Truly thank you from the bottom of my heart. You all are awesome. Lot's of love ♥️😊

-Rahul  #NojotoQuote

0f88ef44de91d2bfb1ee7819b73a28fa

Rahul Patel Gurjar

वो माँ नौ महीने त्याग कर प्रसव वेदना स्वीकार कर लाई थी इस जहां में तुझे, 
तू कैसे भूल गई चंद पलों की मोहब्बत के आगे कई वर्षों के उस माँ के दुख, दर्द , प्यार और त्याग को...
.
तू निस्ठूर बन कैसे भूल गई उस भाई की राखी को, 
तू कैसे भूल गई उस बाप के प्यारे हाथ को जिसे पकड़ कर तुम पहली बार चली,
तू कैसे भूल गई उस बाबुल की बगिया को जिसमे तू बनकर कली खिली,
अरे तुझे क्या मालूम उस खिलती कली को देखकर उनको कितनी खुशी मिली...
.
तूने अपने स्वार्थ के खातिर घर में मातम फैलाया है,
अरे तू क्या जाने तेरे गम में बाप अब तक हलक से कोर निगल न पाया हैं...
.
पिता की पगड़ी को लात मारकर उछाला हैं तूने,
माँ की ममता को बड़ी क्रूरता से कुचला है तूने,
कुटुंब के सम्मान को शौक से रौंदा है तूने, 
अपने इश्क़ के खातिर उनके मुंह पर पैरों तले कीचड़ उछाला है तूने...
.
बरसों के उनके त्याग समर्पण प्यार लाड़ दुलार का जरा भी ख्याल ना आया तुझे, 
माँ बाप का सम्मान रौंद उस बाबुल को ठोकर मार कर घर छोड़ भागते जरा भी शर्म ना आई तुझे...
.
अरे! थूकता हूं मैं, तेरे ऐसे इश्क पर जो पिता की सर से पगड़ी उछाल दें,
और थूकता हूं मैं, तेरे ऐसे प्रेमी पर जो तेरे यौवन पर ललचा कर तुझे भागने को उकसा दें,
और पूछना चाहता हूं मैं, उन तमाम लड़कियों से क्या ऐसी ही होती है..?
पापा की परियां जो बिना हथियार पापा के हजार टुकडे कर दें...
.
मुकम्मल तूने प्यार नहीं घर से भागकर गुनाह किया है, 
बिन हथियार ही अपने पिता का हृदय लहूलुहान कर उनका कत्ल किया है...
.
उन्होंने बड़े नाजों से तुझे पलकों पर पाल-पोष कर बड़ा किया है,
तूने आज अपने प्रेमी संग मिलकर उन्हें ही बड़ी कठोरता से कटघरे में खड़ा किया है...
.
और अब इल्ज़ाम लगाती हो मेरा बाप मुझे मारना चाहता है, 
अरे! वह मरा हुआ बाप तुझे क्या मारेगा वह तो उसी दिन मर गया था जिस दिन तू घर से भाग गई थी...
.
अब शर्म आती है उस बाप को तुझे बेटी कहते हुए जिसे तू जीते जी मार कर आई थी,
अब कैसे बताएं वह भाई तुझे अपनी बहन जिसके प्यार और स्नेह को बुलाकर तू घर से भाग आई थी, 
अब वह माँ तुझे कैसे अपनी बेटी कहे जिसकी कोख तू लजा कर आई थी, 
कैसे स्वीकार करें वह परिवार तुझे जिसकी सरेआम तू नाक कटा कर आई थी...
.
अब हर दिल यही कहता है बेटी तुझसे भूल ये बड़ी हुई है, 
तूने मंदिर की बनावटी सुंदरता के खातिर भगवान बदल लिया है, 
तूने मां बाप को अपने ठोकर मार कर जीवन के हर मोड़ पर ठोकरों   को अपना लिया है...
.
वक़्त गवाह हैं जो-जो भी गई भागकर ठोकर ही खाती है,
अपनी गलती पर रो-रोकर अश्क बहा कर हुई भयानक भूल सोच कर अब पछताती है...
.
तुम जैसी बेटियां तो आज मां-बाप, घर-परिवार को बेइज्जत करके भाग जाएगी, 
पर कल को तुम्हारी इसी करतूत की वजह से न जाने कितनी बेटियां कोख में ही मार दी जाएगी...

       ©राहुल पटेल #NojotoQuote मेरी लेखनी के माध्यम से मैं उन नादान लड़कियों को और लड़कों को भी संदेश देना चाहता हूं जो प्यार मोहब्बत में पड़कर अपने मां बाप को छोड़कर घर से भाग जाते है, कोई भी इसे व्यक्तिगत तौर पर ना ले और मेरे शब्दों से किसी के दिल और भावनाओं को ठेस पहुंचे तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं।

#message #to #girls #boys #respect #parents #maa #papa #family #rahulpatel #writerscommunity #hindi #urdu  #nojoto #indore #india

मेरी लेखनी के माध्यम से मैं उन नादान लड़कियों को और लड़कों को भी संदेश देना चाहता हूं जो प्यार मोहब्बत में पड़कर अपने मां बाप को छोड़कर घर से भाग जाते है, कोई भी इसे व्यक्तिगत तौर पर ना ले और मेरे शब्दों से किसी के दिल और भावनाओं को ठेस पहुंचे तो उसके लिए मैं क्षमा प्रार्थी हूं। #message to #girls #boys #RESPECT #PARENTS #maa #Papa #Family #rahulpatel #writerscommunity #Hindi #urdu nojoto #indore #India

0f88ef44de91d2bfb1ee7819b73a28fa

Rahul Patel Gurjar

"Happy Mother's Day"
 #NojotoQuote

0f88ef44de91d2bfb1ee7819b73a28fa

Rahul Patel Gurjar

#NojotoVideo
0f88ef44de91d2bfb1ee7819b73a28fa

Rahul Patel Gurjar

में घनघोर धूप में सूखी मिट्टी के समान,
ओर तु उस तेज़ धूप में पहली बरसात की बूंद के समान!

आज तो मौसम भी करवट बदल रहा है,
सूखी मिट्टी में भी सुगन्धित सा लग रहा है!

अगर हो इशारा तुम्हारा तो इस खुशनुमे मौसम में 
हम भी मिल जाए,
क्यों ना हम भी मिल कर 
पहली बरसात कि वही खुशबु बन जाए!! #NojotoQuote #बारिश
0f88ef44de91d2bfb1ee7819b73a28fa

Rahul Patel Gurjar

अपनी आंखों में खुद ही 
खोने का सबब है अब तो...
 जो शख्स आईने में रहता है 
उसी ही से इश्क है अब तो!! #NojotoQuote

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile