Nojoto: Largest Storytelling Platform
shanjain8141
  • 3Stories
  • 10Followers
  • 10Love
    0Views

Shan Jain

  • Popular
  • Latest
  • Video
0f49d7aee4a0aefca642bf96373af42c

Shan Jain

lov u

lov u

0f49d7aee4a0aefca642bf96373af42c

Shan Jain

चाँद चांदनी को चाहता है जिस कदर,
उस कदर चाहूँ मैं तुझे। 
मेरी एक खुवाईश है कि बस, 
या तू मेरी बन जा या अपना बना ले तू मुझे।

मुझे अच्छी तरह याद है वो दिन,
जब हमारा मिलन हुआ , 
ये भी याद है तुम ने उस दिन क्या पहना हुआ था,
हमारी किस बात से वार्तालाप शुरू होई थी.
बस उस दिन के बाद मेरा दिल तेरी याद में सदा डूबे,
या तू मेरी बन जा या अपना बना ले तू मुझे।

तुम मेरे पास होती हूँ तू मुझे लगता है की दुनिया की हर ख़ुशी है मेरे पास. 
जब तुम मेरे पास नहीं तो मेरे पास कुछ भी नहीं,
तुम्हारे बिना इस दिल को और कुछ भी नहीं सूझे ,
या तू मेरी बन जा या अपना बना ले तू मुझे।

जब से तुम मुझे मिले हूँ मेरा दिल मेरे बस में नहीं. 
ये दिल बस तुम्हें खुश देखना चाहता है,
जब तुम खुश होते हूँ तो मुझे सारी कयानात खुश नज़र आती है,
जब तुम उदास होते हूँ तो मुझे अपने आप से नफरत होती है,
बस मेरा दिल तुझे भगवान की तरह पूजे ,
या तू मेरी बन जा या अपना बना ले तू मुझे।

ना मेरे पास ज़्यादा पैसा ना ज़्यादा दौलत ,ना ही ज़्यादा शौरत,
मैं तुम्हें प्यार करता था, करता हूँ और करता रहूँगा ,
बस तुम हमेशा के लिए मेरी बन जाओ और कुछ ना चाहूँ मैं उस खुदा से,
बोलो भूषण अपनी फैमिली से कब मिलवाये तुझे ।
या तू मेरी बन जा या अपना बना ले तू मुझे।

0f49d7aee4a0aefca642bf96373af42c

Shan Jain

साथ तेरा ….

ये दिल तुझे एक आवाज तो हम भी देंगे ..
पर लफ्ज से कुछ न कहेंगे …
ये हुनर तुझे ही ढूँढना होगा ….
मेरे दिल को तुझे खामोशियो में ही समझाना होगा …!
सात जनम न सही इस पल तो साथ देना होगा …

हु मैं एक ख्वाब सा …
आउंगी तेरे पास रातो में ही …
फिर मैं सुबह नजर न आ पाऊँगी …
मुझे रातो से दूर जाने से तुझे ही रोकना होगा …!
सात जन्म न सही इस पल तो साथ देना होगा …

यु तो मेरा दिल किसी पे आता नहीं …
पर एक तू ही है जो दिल से निकल पता नहीं …
चाहत हो गई मेरी तुझे हमेशा चाहते रहने की …
पर मेरे इस एहसास को तुझे ही पढ़ना होगा ….
सात जन्म न सही इस पल तो साथ देना होगा …



नाराजगी में रूठ जाया करूंगी मैं तुझ से …
पर तेरे नाम को मन में दुहराया करूंगी …
हक़ होकर भी तुझ पे हक़ न जताऊँगी …
प्यार किस कदर करती हु ये न बताउंगी …
मेरे प्यार के दामन को तुझे ही थामना होगा …
सात जन्म न सही इस पल तो साथ देना होगा ….



मेरी दुनिया सुरु और ख़तम भी तुझ से होगी …
बात तेरे संग और तेरी ही होया करेगी ….
कभी तुम मेरे बाहों में कभी मैं तेरी बाहों में …
हम तो इशारो ही इशारो में बाते किया करेंगे …
पर उन बातो का फ़साना तुझे ही सुरु करना होगा …
सात जन्म न सही इस पल तो साथ देना होगा…



तेरे संग मेरा साथ एक पल का नहीं सदियों का होगा ..
फसलों में भी ये प्यार न कभी काम होगा …
तेरे नाम का जिक्र हर लफ्ज में किया करुंगी …
अगर जो इन्तजार करना पड़ा तो सारी उम्र कर लुंगी …
पर मेरे इन्तजार को तुझे ही ख़तम करना होगा …
सात जन्म न सही इस पल तो साथ देना होगा …..

मैं अपनी हर साँसों में तुझे बसा लुंगी …
तेरे नाम को ही अपना दे दूंगी …
तेरी मंजिल को ही अपना मैं बना लुंगी …
तेरा दर्द तेरे गम मेरा होगा …
जयादा प्यार मैं कर लुंगी ..
पर तुझे थोड़ा प्यार मुझे भी करना होगा …
सात जन्म न सही इस पल तो साथ देना होगा …

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile