Nojoto: Largest Storytelling Platform
musafir7043
  • 16Stories
  • 10Followers
  • 129Love
    101Views

musafir

तौक़-ए-बदन उतार के फेंका ज़मीं से दूर दुनिया के साथ चलने से इंकार कर दिया

  • Popular
  • Latest
  • Video
0ee09f1004e052a07856c5befef4bd14

musafir

जानें वालों से राब्ता रख कर
हम नें खुद को तबाह कर डाला 

तेरी यादों से  वास्ता रखकर
 हमने खुद को तबाह कर डाला
 
मुस्तकिल सोचना यूं ही तुझको
तुझको पाने की जुस्तजू में फकत  

अपनी राहों से फासला रख कर
 हमने खुद को तबाह कर डाला 

तुम तो मसरूफ़ से बहुत अक्सर
तुमको खुद में कहां से फुर्सत थी

खुदको बस तुम में मुब्तला रखकर
हमनें खुद को तबाह कर डाला 
--मुसाफ़िर-- #गजल #शेर #शायरी #इश्क #मुहब्बत #तबाह #ख्याल #प्यार 

#reading

गजल शेर शायरी इश्क मुहब्बत तबाह ख्याल प्यार reading

0ee09f1004e052a07856c5befef4bd14

musafir

#ishq
0ee09f1004e052a07856c5befef4bd14

musafir

किसे पता था
इस मोड़ पर मिलोगे तुम 
जहां से हमको 
हमारा पता नहीं होगा

किसे पता था 
कि इतने हसीन होगे तुम
जहां में तुम सा 
कोई दूसरा नहीं होगा
#riz #CityEvening
0ee09f1004e052a07856c5befef4bd14

musafir

वो जिसके ख्बाब तुम देखो,वो जिसकी जुस्तजू में हो
जिसे पाने की नामुमकिन सी, तुम उस आरजू में हो

वो जो हासिल न हो होनें से ,बहुत बेचैन रहते हो
वो जब भी दूर हो जाए ,बहुत तुम दर्द सहते हो

तुम्हारा हक है, तुमको सब मिले तुम जिसके काइल हो
तुम्हारी हर जरूरत , हर तमन्ना तुमको हासिल हो

तुम्हें हासिल हो दुनिया भर की सारी नेमतें हर दम
तुम्हारा हक है, तुम पर हो खुदा की रहमतें हर दम #Star #sher #Shayari #haq
0ee09f1004e052a07856c5befef4bd14

musafir

इक पल में ही हम दोनों मिले 
एक पल में हुई सौ बातें कई

इक पल में मुहब्बत नें दे दी 
हम दोनों को सौगातें कई

दूजे ही पल सब बिखर गया 
हर ख्बाब ख्याल कतरा कतरा

फिर छूट गया तेरा और मेरा
ये साथ यूंही रफ्ता रफ्ता 

ये पल पल बहते लम्हों में
 हम दोनों यूंही बिखर गये

पल दो पल में न पता चला
 क्या खता हुई हम बिछड़ गये

#riz #Love #pal #lamha #love
0ee09f1004e052a07856c5befef4bd14

musafir

पढ़े है ढेर सारे शेर हमनें शौक में लेकिन

हो जिनमें लफ्जे 'मां' हमको वो मिसरे याद रहते है 
Rizwan #opensky #Love #maa #mummy #love #Pyar #reallove
0ee09f1004e052a07856c5befef4bd14

musafir

कई आंखें अभी तक ये शिकायत करती रहती है
कि हम बहते हुए काजल का दरिया छोड आये हैं

--मुनव्वर राना #Journey #sher #Shayari
0ee09f1004e052a07856c5befef4bd14

musafir

#sher #motivation💯 #motivation #mushkil #Shayari
0ee09f1004e052a07856c5befef4bd14

musafir

इरफान खान के इंतेकाल की खबर सुनी , अचानक उनके निभाये गये तमाम खूबसूरत किरदार जे़हन में एक के बाद एक आनें लगे।  फेसबुक और ब्हाट्सएप्प पर दुख भरे पोस्ट का अंबार लग गया , कई तरह की खबरे थी लेकिन उनमें से एक खबर नें अचानक ही  मेरा ध्यान खींचा।

        पिछले ही दिनों इरफान खान की मां का इंतकाल हुआ । शायद तीन चार दिन ही हुए होंगें।  इरफान 2018 से एक दुर्लभ बीमारी से ग्रसित थे जिसके इलाज के लिए बह 1 साल इंग्लैंड में भी रहे। काफी प्रार्थनाएं दुआएं की गई । इरफान नें उन सभी दुआओं के लिए लोगों का शुक्रिया  किया। 2019 सितम्बर में बह बापस भारत लौटे। 
 
      फिर मां के इंतकाल के बाद कल अचानक ही उनकी तबियत फिर खराब हुई उन्हें अस्पताल ले जाया गया कल से उनके स्वास्थ्य के लिए लगातार दुआएं की जा रही थी। लेकिन तमाम दुआओं में महज अब एक ही दुआ की कमीं थी , उनकी मां की दुआओं की।  जो शायद पूरी दुनिया की दुआएं मिल कर भी उस कमीं को पूरी नहीं कर पाई।

   इससे मेरा जे़हन कहीं और ही ले गया मुझे । एक वेहद मशहूर किस्सा याद आ गया।  
 हज़रत मूसा जो खुदा के पैगम्बर थे अल्लाह से बातें करनें कोहे तूर पर जाया करते थे। जब एक बार हम कलाम होनें के लिए कोहे तूर पर जा रहे थे अचानक उन्हें ठोकर लगी गैब से आवाज आई " मूसा ज़रा संभल कर चलो " । 
 
हजरत मूसा ने जबाब दिया "ऐ मेरे रब , मैं पहले भी काफी बार इन रास्तों से यहां आया हूं पहले भी ठोकरें लगी है तब कभी भी इस तरह नहीं पुकारा गया फिर आज क्यूं। "

 गैब से आवाज़ आई - "मूसा पहले तुम्हारी  मां जिंदा थी तुम जब घर से निकलते थे तुम्हारी मां की दुआएं तुम्हारे साथ हुआ करती थी। लेकिन अब तुम्हारी मां का ईंतेकाल हो चुका है।  तो अब संभल कर कदम रखना। "

तमाम दुनिया की दुआएं भी कभी कभी काफी नहीं हो पाती । 
एक बेहतरीन शख्स और बेहतरीन अदाकार हमारे बीच से उठकर चला गया ईश्वर उनके परिवार को इस दुख की घड़ी मे सब्र करनें की तौफीक दे। आमीन😔 #irrfankhan #MAAA #Love #Mother #Irfan #story
0ee09f1004e052a07856c5befef4bd14

musafir

तुम्हारी तस्वीर को छूते हुए भी इस बात का खास ख्याल रखतें है हम, कि गलती से हमारे नापाक हाथ तुम्हारे चेहरे को या तुम्हारे होठों को छू कर उनकी बेहुरमती न कर दे । #इश्क
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile