Nojoto: Largest Storytelling Platform
shaiquekhanyusuf0916
  • 143Stories
  • 308Followers
  • 812Love
    452Views

Shaique Yusufzai

when my mind portrays anything...words spalshes out, nd my pen starts writing down...✍

  • Popular
  • Latest
  • Video
0ec0cf3718138f2148823d30737314cb

Shaique Yusufzai

तुम्हारे घर में कयामत का शोर बरपा हैं

महाज़-ए-जंग हरकारा तार लाया हैं

वो जिस का ज़िक्र तुम्हें जान से भी प्यारा था

वो भाई नरग़ा-ए-दुश्मन में काम आया हैं

मैं शहर जा के हर एक दर पे झाक आया हु

किसी जगह मेरी मेहनत का मोल मिल न सका

सीतमगरो के सियासी क़िमार-ख़ाने मे

अलम- नसीब फ़रासत का मोल मिल न सका

वो रहगुज़र जो मेरे दिल की तरह सुनी हैं

न जाने तुमको कहां ले के जाने वाली हैं

तुम्हें ख़रीद रहे है ज़मीर के कातिल

उफुक़ पे ख़ुन-ए-तमन्ना-ए-दिल की लाली है

हर एक मोड़ पे बरबादियों के जमघट हैं

हर एक गाम पे बद-नामियों के मेले है

न दोस्ती न मोहब्बत ना दिलबरी न खुलुस

किसी का कोई नहीं

आज सब अकेले हैं!!

©Shaique Yusufzai #Hopeless
0ec0cf3718138f2148823d30737314cb

Shaique Yusufzai

ये जो तुमने ख़ुद को बदला हैं

" ये " बदला है

" या " बदला हैं !!

©Shaique Yusufzai #walkingalone
0ec0cf3718138f2148823d30737314cb

Shaique Yusufzai

तू नूर- ऐ- महताब हैं
तुलू -ऐ- आफताब हैं,

मेरी धड़कनों का रक्स हैं
मेरी रूह का रबाब हैं,

मेरी चश्में नम का सुरूर हैं
और सुकून- ऐ- बे- हिसाब हैं

मैं सब तज निकल पड़ु
तू ऐसा इन्कलाब हैं,

ना मिल जो तेरा जी चाहें
तू दिल में दस्तेआब हैं,

ये मोहब्बत -ऐ- नाकाम
कितनी कामयाब हैं !!

©Shaique Yusufzai
0ec0cf3718138f2148823d30737314cb

Shaique Yusufzai

मैंने लहू के कतरे मिट्टी में बोए हैं

खुशबू जहा भी हैं वो मेरी कर्ज़दार हैं

"अऐ वक़्त"

होगा एक दिन तेरा मेरा हिसाब

मेरी जीत जाने कबसे तुझ पे उधार हैं !!

©Shaique Yusufzai #hardtime
0ec0cf3718138f2148823d30737314cb

Shaique Yusufzai

ना दौलत, ना शोहरत

ना कोई बल मांगे

मन का मंगता 

उस दाता से इतना केवल मांगे

मंगल को बजरंगी से तू मेरा शुक्र मनाए

और शुक्र को अल्लाह से मैं तेरा मंगल मांगू !!

©Shaique Yusufzai #Light
0ec0cf3718138f2148823d30737314cb

Shaique Yusufzai

बाज़ार है ख़ामोश

तो गलियों पे है सख्ता

अब शहर में तन्हाई का डर 

बोल रहा है !!

©Shaique Yusufzai #lockdown2021

#Lockdown_2
0ec0cf3718138f2148823d30737314cb

Shaique Yusufzai

घर में ख़ुद को कैद तो मैंने

आज किया है

तब भी तन्हा था 

जब महफ़िल महफ़िल था मैं !!

©Shaique Yusufzai #covid19 

#rayofhope
0ec0cf3718138f2148823d30737314cb

Shaique Yusufzai

मेरी बेचैनीयां तुमको मुबारकबाद देती हैं

सुकून के साथ जीने का सहारा कर लिया तुमने

मेरी तक़दीर में तूफ़ान ही तूफ़ान लिखे हैं

चलो अच्छा किया मुझसे किनारा कर लिया तुमने !!

©Shaique Yusufzai #touchthesky
0ec0cf3718138f2148823d30737314cb

Shaique Yusufzai

इंतज़ार तो सारी उम्र

कर लेंगे हम 

' तेरा '

बस ख़ुदा करे

तू बेवफ़ा ना निकले !!

©Shaique Yusufzai #CalmingNature
0ec0cf3718138f2148823d30737314cb

Shaique Yusufzai

के तेरे बाद अगर

कोई मेहबूब बने 

तो काफ़िर कहना,

"मुर्शद"

सिल- सिलाए नबुअत की तरह

सिल- सिलाए मोहब्बत भी खत्म !!

©Shaique Yusufzai #alonesoul
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile