Nojoto: Largest Storytelling Platform
santoshsharma1823
  • 41Stories
  • 57Followers
  • 440Love
    6.5KViews

santosh sharma

  • Popular
  • Latest
  • Video
0e9886383d1a4401e13347648d71314b

santosh sharma

White तेरी आदतों में जीने की आदत हो गई है मुझमें,
फिक्र न रहा खुद की, शहादत हो गई है तुझमें।

©santosh sharma
  #wallpaper romantic

#wallpaper romantic

0e9886383d1a4401e13347648d71314b

santosh sharma

White ।।सरहद के पार।।

रातभर टपकती रही, हर दिशाओं में बहकती रही,
न मिला ठिकाना,श्याम के जलधर में गरजती रही।

सांस लेने की फुर्सत नही उसे,प्रवात चुप है कोने में,
बहती गंगा स्वं वेग से,नदीओं में तेज उफनती रही।

सरहदें लांघने लगी है वृष्टि, अब पुष्पदों की बारी है,
विंहगम है मज्जन जहां का,सौंदर्य से गमकती रही।

धरती से चलकर आशमान से मोतियां बरसने लगी है,
बनाकर  ठिकाना दविज, दिवाकर में चहँकती रही।

प्यासी धरती सींच रही उदक  को अपनी अधरों से,
फूलों की बगीयां से धरा के आंगन में महकती रही।

                               मौलिक रचना
                             ।। संतोष शर्मा।।
                        कुशीनगर (उत्तर प्रदेश)
                         दिनांक-06/07/2024

©santosh sharma #nature poem
0e9886383d1a4401e13347648d71314b

santosh sharma

0e9886383d1a4401e13347648d71314b

santosh sharma

मन ही मन कचोट रहा था,
धरती, गगन को देख रहा था।
धीरें धीरे अग्नि सेक रहा था,
भीड़ लगी थी गलियारों में,
लक्ष्य कही से भेद रहा था।
---संतोष शर्मा

©santosh sharma
  #लक्ष्य की ओर
0e9886383d1a4401e13347648d71314b

santosh sharma

रात, रात भर जागती रही,

सूरज तरफ  झाँकती रही।

नजरें न मिल सकी  उनसे,

सर्द मौसम में काँपती रही।


बरस रहा तुषार में पुरन्दर,

उड़ रहा नीर का समन्दर।

बिखर गयी ओंस की चादर,

शीतल है बाहर और अंदर।


भानू का रौशन कुमुंद है,

उषा में मेघ बहुत धुंध है।

रात, ठिठुरती रही रजनी,

सबके पालनहार मुकुंद है।

©santosh sharma #fog
0e9886383d1a4401e13347648d71314b

santosh sharma

bench रात, रात भर जागती रही,

सूरज तरफ  झाँकती रही।

नजरें न मिल सकी  उनसे,

सर्द मौसम में काँपती रही।


बरस रहा तुषार में पुरन्दर,

उड़ रहा नीर का समन्दर।

बिखर गयी ओंस की चादर,

शीतल है बाहर और अंदर।


भानू का रौशन कुमुंद है,

उषा में मेघ बहुत धुंध है।

रात, ठिठुरती रही रजनी,

सबके पालनहार मुकुंद है।

©santosh sharma
  #my heart

#my heart #Poetry

0e9886383d1a4401e13347648d71314b

santosh sharma

हर बार हुए बदस्तूर,दिल ए दर्द सरेआम हो गया,
आँखों में एक नशा,नब्ज़ में दौड़ना आम हो गया।

इंतजार में एक अर्सा बीता गया न देखा तेरी सूरत,
तूझे लिखते -लिखते ही,तेरे शहर मेरे नाम हो गया।
                                            
                             ----------संतोष शर्मा

©santosh sharma
  #my heart peom

#my heart peom #Poetry

0e9886383d1a4401e13347648d71314b

santosh sharma

ओठो का मुस्कुराना याद आता है,
तेरी गोदी में सो जाना याद आता है।
खेलती रहती थी उंगुलीया बालों में,
गुजरा हुआ वो जमाना याद आता है।

©santosh sharma
  #dilkibaat
0e9886383d1a4401e13347648d71314b

santosh sharma

चलता रहा रूक रूक कर जज़्बात विचारों तक पहुॅंचा ,
ख्वाहिशें पाल रखा था मै,वो सफर बहारों तक पहुॅंचा।
 रातभर  उमड़ता रहा तुफान बेचैन कानों में रह -रहकर, 
सपना आंखों सें उतरकर,जमीं के सितारों तक पहुॅंचा।
संतोष शर्मा
16/03/2023

©santosh sharma
  #सफ़र_ए_ज़िंदगी
0e9886383d1a4401e13347648d71314b

santosh sharma

तेरे इश्क में डूबा , ठिकाना भूल जाता हूॅं,

जमानेभर ने रोका, मिटाना भूल जाता हूॅं।

अब तमन्नायें खुदा के बंदिश में  है रहती,

किस हाल में जीता, बताना भूल जाता हूॅं।

©santosh sharma
  #KiaraSid
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile