Nojoto: Largest Storytelling Platform
ayushkumar3092
  • 55Stories
  • 14Followers
  • 494Love
    563Views

Ayush Kumar

  • Popular
  • Latest
  • Video
0e3b98d31622a08179cd820bea000629

Ayush Kumar

साल हंसी थी तुमसे

इज़हार ऐ इश्क 

2022

दिन, महीनों में ढल रहें थे साल खत्म होने की ओर बढ़ रहे थे जब तुमसे मिला तो जाना हम तो तेरी ओर बढ़ रहे थे

2023

तेरी मासुमियत से दोस्ती करना चाहता हूं तेरी शरारतों में शामिल होना चाहता हूं तेरी मुस्कराहट की वजाहत बनना चाहता हूं तो तुझसे इश्क करना चाहता हूं

अगर हो इजाज़त,

©Ayush Kumar #Light
0e3b98d31622a08179cd820bea000629

Ayush Kumar

साल हंसी थी तुमसे ❤

इज़हार ऐ इश्क 

2022
दिन, महीनों में ढल रहें थे
साल खत्म होने की ओर बढ़ रहे थे
जब तुमसे मिला तो जाना 
हम तो तेरी ओर बढ़ रहे थे

2023
तेरी मासुमियत से दोस्ती करना चाहता हूं 
तेरी शरारतों में शामिल होना चाहता हूं 
तेरी मुस्कराहट की वजाहत बनना चाहता हूं 
तो तुझसे इश्क करना चाहता हूं

अगर हो इजाज़त,

©Ayush Kumar #Light
0e3b98d31622a08179cd820bea000629

Ayush Kumar

You are a real warrior,
   If you love someone and you know         
   that the person will be not yours

   One Sided Story always demands           
   patience with pain

©Ayush Kumar #alone
0e3b98d31622a08179cd820bea000629

Ayush Kumar

इतना भी आसान नहीं है,

भूल जाना

तस्वीर बन चुकी है, मुश्किल है मिटाना

चुभता है सोंचना तुमसे दूर जाने की बात 
इससे तो कहीं बेहतर है सांसों से गुजर जाना

लाख मजबूरियां तुम्हें अलग कर रही हो, 
मगर तुम मुझसे दूरियां मत बढ़ाना, ठहर जाना

©Ayush Kumar wf
#Couple
0e3b98d31622a08179cd820bea000629

Ayush Kumar

बोल दो सारी बातें

है जवाब मालूम है तुम्हारा, खामोश कितना रहोगे
 यूं मन में कशक मत पालो, बोल दो सारी बातें ,

हां, तुमसे इश्क़ बेइंतहां करता हूं
 मैं, यही सच है तुम्हारे दिल में कुछ नहीं तो,
 कम से कम यही बताते

यूं खुद को छुपाना कितना सही है,
 ये मालूम नहीं तुम्हारी इच्छा ही नहीं तो रहने देते हैं अब मुलाकातें

मैं जानता हूं कि तुम हमदर्दी की बस बातें बनाते हो

मगर गिला कम ही होता अगर सच तुम खुद ही बताते

तुम्हे मेरा करीब होना नहीं भाता
 तो कह सकते हो तुम क्या ही फर्क पड़ता
 अगर कुछ दिन उदास रह जाते

तुम्हारे जुदा होने से मुझे तकलीफ़ भी जरूर होती 
और हकीकत जानते हुए सोचते की काश, रह जाते

हां, तुमसे इश्क़ बेइंतहां करता हूं 
मैं, यही सच है मगर मन में कशक मत पालो, बोल दो सारी बातें |

©Ayush Kumar #w/f
#alone
0e3b98d31622a08179cd820bea000629

Ayush Kumar

कभी तरसे तेरी मोहब्बत को हम तो
कभी तरसे तुम्हारी निगाहों के लिए
दो पल के लिए तुम मुकमल भी हुए
मगर अकेला छोड़ दिया पूरी राहों के लिए।

©Ayush Kumar #selflove
0e3b98d31622a08179cd820bea000629

Ayush Kumar

तुम्हारी आँखों मे नशा कितना है, 
कई बोतल शराब से भी ज्यादा।
तुम इतनी खूबसूरत हो , 
मेरी ख़्वाब से भी ज्यादा।।

©Ayush Kumar #WF
0e3b98d31622a08179cd820bea000629

Ayush Kumar

मोहब्बत कर गयी अखियाँ 
निभाना दिल को पड़ता है।

©Ayush Kumar #Roses
0e3b98d31622a08179cd820bea000629

Ayush Kumar

जिस महफ़िल ने ठुकराया हमको
 क्यों उस महफ़िल को याद करू
आगे लम्हे बुला रहे है,
आवो उनके साथ चले।

©Ayush Kumar #udas
0e3b98d31622a08179cd820bea000629

Ayush Kumar

अभी-अभी तो आये हो क्यों जाने की जिद करते हो, 
हम तो बरस कर भी ना बरसे और दुआ उस खुदा के देखो
जो मिला है मुझको आपके वजह से
अजी बेबसी मे ही सही मुझे याद कर लिया करो
अपने हिस्से का भी वक़्त बरबाद कर लिया करो
यू तो लोग गैरों को भी याद कर लिया करते है कभी-कभी
गैर ही समझ कर कुछ पल
 मेरे लिए भी बरबाद कर लिया करो
तम्मना बस इतनी सी है हमारी 
आईना बन कर तेरा दीदार करू
तुझे देखु जी भर कर कुछ न कहु लब से
 बस सिर्फ सिद्दत से प्यार करू
तमना बस इतनी सी है आईना बन कर तुझे देखा करू
खामोसी से ही सही सिद्दत से प्यार करू
गम नही है मुझे मै टूट जाऊ बिखर जाऊ
टुकड़ो मे ही तुझे देख कर आहे भरा करू
मैं जानता हूँ ये मुमकिन नहीं है तुझे पाना
टूटा हूँ बिखरा हूँ मग़र हारा नहीं हूँ
मोहब्बत ही मोहब्बत है इसे नकारा न करो।

©Ayush Kumar #dusk
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile