मोहब्बत कब किससे हो जाये अंदाजा नही होता,
ये वो घर है जिसका दरवाजा नही होता
202Stories
5.0KFollowers
1.4KLove
9.8KViews
Popular
Latest
Video
Sant Prasad Maurya
#chaand हम ये कैसे कह दें
कि दिल मेरा ही टूटा है
हम ही सच्चे हुए इश्क़ में
यार ही मेरा झूठा है
क्या पता वो भी छिपकर
तस्वीरों में खोया होगा
निकला होगा घर से जब
अकेला चलकर रोया होगा #Poetry
Sant Prasad Maurya
#Alive किसी को बीच सफर में छोड़ने वालों ,
तुम्हें मंजिल नहीं नसीब होगी
आजमाना उसकी वफ़ा के बाद गैरों को,
देखना....
तुम्हें फिर वो, मोहब्बत नहीं नसीब होगी...!! #Poetry
Sant Prasad Maurya
#SunSet इतना मत व्यवधान रखा कर
अपना थोड़ा ध्यान रखा कर
भीड़ में तन्हा क्यूँ रहता है
इक-दो से पहचान रखा कर
सारे सयाने ठीक नहीं हैं
कुछ मुझसे नादान रखा कर #Poetry
Sant Prasad Maurya
बेटियों के हृदय पर भाला लगते देखा है
सेलिब्रिटीज के मुंह पर ताला लगते देखा है
जो कहा करते थे बेटियां देश की शान होती हैं
उनके मुंह में भी आज दही जमते देखा है।
संवेदनहीनता को चरम पर चढ़ते देखा है
पाप का घड़ा गर्दन तक भरते देखा है
पीड़ित बेटियों की रक्षा में आज मैने #Poetry
Sant Prasad Maurya
#udaasi मुझ से मत पूछो के उस शख़्स में क्या अच्छा है
अच्छे अच्छों से मुझे मेरा बुरा अच्छा है
किस तरह मुझ से मुहब्बत में कोई जीत गया
ये न कह देना के बिस्तर में बड़ा अच्छा है
Sant Prasad Maurya
मुझे तुम नज़र से गिरा तो....रहे हो
मुझे तुम कभी भी भुला ना सकोगे
ना जाने मुझे क्यों यक़ीं हो चला है
मेरे प्यार को तुम मिटाअ ना सकोगे
#Tuaurmain
Sant Prasad Maurya
#BahuBali भोर,रागिनी,ग़ज़ल,चाँदनी,चंदन,बाला,झुमका,हाला…आज और कल
आता जाता हर पल …
क्या कुछ भी सत्य नहीं है….? #Love
हमारे जलवे हमारे नखरे तुम कैसे सह पाओगे
तुम्हें जो हमने छोड़ दिया तो तुम कैसे रह पाओगे
गीत गज़ल में ढाला हमने प्रेम प्रीत के किस्सों को
इश्क़ मुहब्बत छूटा गर तो किससे क्या कह पाओगे #Shayari
Sant Prasad Maurya
#Nightlight जीवन का अंतिम सच मृत्यु है परन्तु इससे पहले असफलता भी एक कड़वा सच है..जिसे लगभग हर व्यक्ति अपने जिंदगी में एक न एक बार अवश्य झेलता है। मैं अपनी बात करूं तो वर्तमान में न मैं असफल हूं और न सफ़ल हूं। मेरी जीवन इन्हीं दो कड़ियों के मध्य में झूल रही है। मैं स्वयं को लेकर आश्वस्त हूं। #ज़िन्दगी