Nojoto: Largest Storytelling Platform
ashumishra4278
  • 7Stories
  • 3Followers
  • 36Love
    0Views

Ashu pandat

रकीब

  • Popular
  • Latest
  • Video
0b738c213bc999c384477b5e49971e79

Ashu pandat

न जाने क्यों मैं किसी के दिल में ना उतर सका 
अपना तो मैंने सब को कहा, कोई अपना ना बन बस सका 
एक अहसास हर वक़्त मुझे,ये बात याद दिलाता है
दुनिया की भीड़ में, मैं अकेला हूँ बस ये समझाता है

©Ashu pandat #illuminate
0b738c213bc999c384477b5e49971e79

Ashu pandat

आज कल इन आँखों में तुम ठहरते कहाँ हो 
मुझे बिन बताये न जाने तुम रहते कहाँ हो 
रकीब से मिली हो तो ,दिल से लगा लेना उसे 
तुम्हें एक शख्स के दिल में रहने की आदत कहाँ है

©Ashu pandat #LostInSky
0b738c213bc999c384477b5e49971e79

Ashu pandat

कुछ जिम्मेदारियों का बोझ इस कदर आ गया 
जो खुल कर हंसना ,भी मुनासिब ना हो सका

©Ashu pandat #alone
0b738c213bc999c384477b5e49971e79

Ashu pandat

न जाने बार बार इस दिल को तेरा ख्याल क्यों आ जाता है
खुश तो रहता हूँ ,न जाने फिर भी इन आँखों में कैसे नमी आ जाती है
मेरा वास्ता तो होता है, हर रोज़ नये लोगों से 
फिर तेरी तरह न जाने हर कोई मुझे बेबफा क्यों लग जाता है

©Ashu pandat #Dil #Mera 

#writing
0b738c213bc999c384477b5e49971e79

Ashu pandat

सिर पर जीम्मेदारी कुछ यू आयी, फिर सभल गयें हम 
जैसे कोई परिन्दा घोषला बनाने को एक-एक तिनका जोडता है
कठिनाइयों आती रही रास्तों में बहुत 
लेकिन बिन टूटे उडते रहे आसमां में हम

©Ashu pandat #Jimmedari #kathinai 

#Moon
0b738c213bc999c384477b5e49971e79

Ashu pandat

जो मिलता हूँ लोगों से तो अपने गमों को भुला देता हूँ 
जो अकेला बैठता हूंँ अक्सर तो खुद को खुद से मिला देता हूँ 
वक़्त ने मारा था, हालातों ने दबाया था 
तुम क्या जानो, मैं किस तरह पल कर बड़ा हो पाया था

©Ashu pandat #darkness
0b738c213bc999c384477b5e49971e79

Ashu pandat

तेरी बातों से जो हक छलकता है 
तेरी मोजूदगी से जो मेरा दिल धडकता है
तेरे दूर जाने से मेरी सांसें रुक ना जाये कहीं 
बस इन्हीं सब बातों को लेकर , 
मेरे दिल हर वक़्त डरता रहता है

©Ashu pandat #Moon

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile