Nojoto: Largest Storytelling Platform
pratimatiwari9141
  • 210Stories
  • 95Followers
  • 3.2KLove
    28.1KViews

Jupiter and its moon

लिखना किसको आता है? मन के अगनित झंझावातों से यूं हीं कवित्त बन जाता है।

https://instagram.com/jupitor_and_its_moon?igshid=MzNlNGNkZWQ4Mg==

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
09c87620f94f17930588e093a0fef0cd

Jupiter and its moon

नारियल चढ़इबे माई! धूप अगरबतिया!

#जया_माता_दी

नारियल चढ़इबे माई! धूप अगरबतिया! #जया_माता_दी #भक्ति

09c87620f94f17930588e093a0fef0cd

Jupiter and its moon

तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा!

तेरे वास्ते फलक से मैं चांद लाऊंगा! #फ़िल्म

09c87620f94f17930588e093a0fef0cd

Jupiter and its moon

मैं बन जाऊं उमा तुम्हारी तुम मेरे शंकर बन जाना।
जन्मों जन्म बिताऊं तुम संग ले बारात मेरे घर आना।

साझा रस्में साझा जीवन साझा हो संसार हमारा।
इक दूजे पर ख़ुद से ज्यादा हो प्रियतम अधिकार हमारा।

मैं पोंछू सब अश्रू तुम्हारे तुम मेरा संबल बन जाना।
मैं बन जाऊं छांव पिता की तुम मां का आंचल बन जाना।

दान-धर्म पितरों की सेवा में तुम मेरा साथ निभाना।
सब त्योहार महोत्सव सारे संग-संग हर उल्लास मनाना।

संग तेरे जीवनसाथी! हर दुःख का बोझ उठा लेंगे।
जीवन नैया यूं हीं मिलकर हम तुम पार लगा लेंगे।

©Jupiter and its moon Shiv Parvati!

Shiv Parvati! #कविता

09c87620f94f17930588e093a0fef0cd

Jupiter and its moon

बन ठन मुझको और ज़रा सा प्यारा दिखना है।
शर्त नहीं औरों की अपनी ख़ातिर सजना है।

परवाह नहीं इस दुनियां को मैं कैसी  लगती हूं?
मोटी, पतली, गोरी या फिर काली दिखती हूं।

मत तौलो सुंदरता मेरी झूठे अफसानों से।
क्या नाप सकोगे गरूता मेरी छोटे पैमानों से?

इन सब मापदंड को मैंने ठोकर मारा है।
आत्मविश्वास से मैंने अपना रूप संवारा है।

मुझे पता है मैं हूं सुंदर मन की सुंदरता से।
अपनी काबिलियत से अपनी कार्यकुशलता से।

जो चाहूॅं श्रृंगार करूं मैं ख़ुद पर इतराऊं मैं।
मैं उपमा सुंदरता की अपने पर बलि जाऊं मैं।

पहन के काली साड़ी कुछ यूं सुंदर दिखना है।
बहुत हुआ मुस्काना अब दिल खोल के हंसना है।

©Jupiter and its moon No Caption...

No Caption... #शायरी

09c87620f94f17930588e093a0fef0cd

Jupiter and its moon

सुनो! साफगोई से कह देना जो भी तेरे दिल में है,
बिना कहे हर बात समझ जाऊं मैं भगवान थोड़े हूं?

©Jupiter and its moon No Caption...

No Caption... #शायरी

09c87620f94f17930588e093a0fef0cd

Jupiter and its moon

किसी के दिल में 
उम्मीदों की लहर बनना।
बन सको अगर तो 
दिये का सफ़र बनना।
उम्र भी जलकर भी 
देखो तो कैसा रौशन है?
अंधेरे में गैरों के भी 
रौशनी का असर बनना।
हो सके तो गुमराहों के 
रहबर तुम बनना।
ख़ुद को जलाकर 
औरों की नज़र बनना।

©Jupiter and its moon diye ka Safar

diye ka Safar #कविता

09c87620f94f17930588e093a0fef0cd

Jupiter and its moon

होंठों पे मुस्कूराहट, आंखों में ख़लिश है।
लफ़्ज़ों की किल्लत है, दिल में तपिश है।
पूछो न हाल-ए-दिल शायद! मैं रो पड़ूं,
आंसूओं को छूपाने की ज़ारी कोशिश है।

©Jupiter and its moon No Caption...

No Caption... #शायरी

09c87620f94f17930588e093a0fef0cd

Jupiter and its moon

आज़ किसी ने मुझसे कहा कि- अपनी ज़िंदगी 
को कभी भी मज़ाक में मत लो, क्या पता कब, 
कौन सी मज़ाक में ली गई बात आपको ज़िंदगी 
भर का अफ़सोस दे जाए।

©Jupiter and its moon No Caption....

No Caption.... #विचार

09c87620f94f17930588e093a0fef0cd

Jupiter and its moon

तुमने जो कहा, तुम्हें क्या पता?
वो बात कितनी गहरे जाकर लगी है!

©Jupiter and its moon No Caption...
09c87620f94f17930588e093a0fef0cd

Jupiter and its moon

आंखों में एक धुआं सा छाया है।
नज़र उठाकर देखा पर कुछ नज़र ना आया है।
हर रास्ते से पूछूं पता मैं अपनी मंज़िल का,
हर रास्ते ने मगर मुझको ठुकराया है।
कभी तो मिलेगा वो रास्ता,
रखता होगा जो मेरी मंज़िल से वास्ता।
दे दी है तसल्ली इस दिल को,
दर्द को इसमें कहीं दफ़नाया है।
मिला देना मुझे मेरी मंज़िल से ऐ! ख़ुदा
इसी ख़्वाहिश़ से ये हाथ उठाया है।
तुझपे ऐतबार तो नहीं मुझको पर शायद! है भी,
क्या है कुछ समझ न आया है!
रहमों करम पर तेरे चलती है ये दुनियां, यूं सुना है मैंने!
पर जाना नहीं क्या होता तेरी रहमत का साया है।
खो जाऊं ना कहीं मंज़िल की इस तलाश में,
दे दे इक सदा के तूने मुझे अपनाया है।

©Jupiter and its moon #alone
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile