Nojoto: Largest Storytelling Platform
saurabhmishra6084
  • 1.4KStories
  • 10Followers
  • 37Love
    1.2KViews

saurabh

ram ram.... saab

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
093e04ae2c65abb00eb919f28c45684c

saurabh

 ...

093e04ae2c65abb00eb919f28c45684c

saurabh

आओ मिलकर ,साथ हम तुम , रोक दें अंजाम को
इन हवाओं में भरें , वातास कर दे नाम को
इन हवाओं में भरें, मदहोशियां इतनी कि अब
देखकर अपना प्रणय , सब छोड़ दे उस जाम को #yqdidi
093e04ae2c65abb00eb919f28c45684c

saurabh

टूटती गिरती मीनारें हैं हमारे ख्वाब में 
ढूँढता हूँ एक तागा राज बुनने के लिए
लोग हैं आवाज करते आज उस ही मोड़ पर 
मैं जहाँ पर मौन हूँ आवाज सुनने के लिए

093e04ae2c65abb00eb919f28c45684c

saurabh

अंधेरा किसको कहते हैं ये मेरी आंख से पूछो 
जिसने बिन सबेरे की वो ठहरी रात देखिए

093e04ae2c65abb00eb919f28c45684c

saurabh

जिसकी खुशियों के लिए सबको ही सलाम किया 
उसने बदनाम भी किया तो खूब काम किया....  !  एक समंदर से कहा प्यास बुझा दे मेरी
सच ही बे-उम्मीद जो चाहा हमने
कोई गर चाहे भी कैसे टूट पाएगा
टूटकर जितना है चाहा हमने

एक समंदर से कहा प्यास बुझा दे मेरी सच ही बे-उम्मीद जो चाहा हमने कोई गर चाहे भी कैसे टूट पाएगा टूटकर जितना है चाहा हमने

093e04ae2c65abb00eb919f28c45684c

saurabh

कैसे कोई आंख में पनपा हुआ वो ख्वाब लिखे
कैसे कोई जख्म का हंसता हुआ हिसाब लिखे

कई सूरत में , कल रात पढ़ी है दुनिया
वो है इंसान जो हर इश्क़ में माँ बाप  लिखे

प्यास ऐसी है जो मिटती नहीं समंदर से
जी सकेगा , जो यहाँ आग को भी आब लिखे

किसी की जिंदगी उसकी है ख्वाब उसके हैं
क्यों ही छीने किसी का ख्वाब क्यों कोई पाप लिखे

093e04ae2c65abb00eb919f28c45684c

saurabh

कितनी ज्यादा हमको तुमको दोनों को भाती है दुनिया
पर सुनलो दुर्भाग्य हमारा अंतर भी लाती है दुनिया
मन से मन का कर वियोग ना जाने क्या पाती है दुनिया
सम्बन्धों की परिपाटी में आखिर क्यों आती है दुनिया

093e04ae2c65abb00eb919f28c45684c

saurabh

कोई जीवन लिखे धरा पर माया को आकाश समझ कर 
हमने हरमन पड़ा सदा ही मधुसूदन का वास समझकर
हमने जिसको गले लगाया मन अंतस के पास समझकर
हमने सारे भेद बताएं जिसको अपना खास समझकर
उसने अब किरदार बदल कर फिर से नई कहानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी

एक पलड़े में लिखी कहानी बोला तुम तो सत्य सिंधु हो
परिभाषाएं बदल बदल कर बोला तुम तो दीनबंधु हो
शीतलता है जिसकी उपमा उस उपमा से बंधे इंदु हो
प्रणय जहां से प्यास बुझाई उस सरिता से जुड़े सिंधु हो
उसने जीवन की पंक्ति में उपमा वही पुरानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी

एक सिरे पर लिखा निरर्थक हो जैसी खुद की छाया हो
पंक्ति बढ़ाकर लिखा जो विनिमय ना हो एक ऐसी माया हो
जिसमें भाव पनप न पाएं माटी की ऐसी काया हो
शब्दों से ऐसे लगता है जैसे अहम् स्वयं आया हो
मेरे हाथों में विधिना ने कैसी अजब कहानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी कोई जीवन लिखे धरा पर माया को आकाश समझ कर 
हमने हरमन पड़ा सदा ही मधुसूदन का वास समझकर
हमने जिसको गले लगाया मन अंतस के पास समझकर
हमने सारे भेद बताएं जिसको अपना खास समझकर
उसने अब किरदार बदल कर फिर से नई कहानी लिख दी
दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी

एक पलड़े में लिखी कहानी बोला तुम तो सत्य सिंधु हो

कोई जीवन लिखे धरा पर माया को आकाश समझ कर हमने हरमन पड़ा सदा ही मधुसूदन का वास समझकर हमने जिसको गले लगाया मन अंतस के पास समझकर हमने सारे भेद बताएं जिसको अपना खास समझकर उसने अब किरदार बदल कर फिर से नई कहानी लिख दी दो भागों में बांटा मुझको पल पल में हैरानी लिख दी एक पलड़े में लिखी कहानी बोला तुम तो सत्य सिंधु हो #yqdidi

093e04ae2c65abb00eb919f28c45684c

saurabh

कौन हारा कौन जीता , ये पता चल जाएगा
कौन घन है कौन रीता , ये पता चल जाएगा
कौन है केवल कहानी , किसका जीवन सार है
किसको शब्दों में है गीता ,ये पता चल जाएगा #yqdidi
093e04ae2c65abb00eb919f28c45684c

saurabh

Ye jo chehro pe lakh chehre h 
Log rkh kr bhla kya pate h 
Kitniii bebas h meri tnhayiiii 
Log hr baar jeet jate h....

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile