#onenight हर बार मेरा नसीब ये ही होता है
मेरी कमियो से मेरी अच्छाइयों को भुला देना होता है
फ़िर मेरी पूरी कोशिश फीकी पड़ जाती है
मेरी दोस्ती की आखिरी मंजिल ये है की
मेरे चाहने वालो ने अक्सर मुझे छोड़ देना होता है
फिर मेरा साथ बस एक किरदार बनके रह जाता है
मैं भी तो इंसान हूं कोई मुझे भी तो समझे
क्यों हर कहानी में मुझे ही बस बुरा होना होता है