Nojoto: Largest Storytelling Platform
monikadhangarraa3737
  • 196Stories
  • 461Followers
  • 1.9KLove
    1.3KViews

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

mere alfaaz hi meri pahchan hai..

  • Popular
  • Latest
  • Video
07b204ec999c84eacc8287fa035e8e27

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

White मेने अक्सर मुलाक़ात चांद से, तन्हा रात में की है ,
बहुत सुकून मिलता है ,उसे सब कुछ कहने पर ,
क्योंकि बड़े इत्मीनान से, वो सुनता भी है ,
मेरी सभी बातों को, लफ्ज़ दर लफ्ज़ पिरोहने पर,
वो वाकिफ है मेरे, कल और आज से इस तरह ,
जैसे वो जनता हो  मुझे, अरसो से आईने की तरह ,
में उसे बेझिझक सब कुछ कह जाया करती हूं  
अपनी बातों को share without filter किया करती हुं,
और ऐसा ना सोचना की, में ही सारे शिकवे सांझा किया करती हुं,
वो भी जब सुनाता हैं , तन्हा शामों का सफ़र 
में सुकून से सुन लिया करती हु ,
वो बेहद खुबसूरत है दोस्तो,
 हर बार मुझे मोह लिया करता है ,
चांद है मेरे नए दोस्त का नाम,
 वो कभी कभी बादलों में घूम सा रहा करता है ....

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #चांद#mynewfriend #poetry❤ #khubsuratlamhe

#love_shayari
07b204ec999c84eacc8287fa035e8e27

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

दूर हुए तुम्हे यू तो साल बीत गए ,
मगर आपकी यादों का पहरा 
हर लम्हा मेरे साथ था ,
तुम्हारा वो समझना मेरे,
 हर एक लफ्ज़ को ,
यकीनन सबसे अलग था ,
सबकुछ ठीक है यूं तो मगर,
 तुम्हारे बगैर कुछ भी अच्छा नहीं लगता।
आज भी आंखों में बस,
 नमी सी बिखर जाती है ,
जब याद आपकी मन को ,
भारी सा कर जाती है ,
मेने जब जब खुद को अकेला समझा,
तब तब आपको साथ पाया है,
मेरा हर एक सपना सबसे पहले ,
आपको कहकर सुनाया है ,
बहुत याद आते हो आप ,
 हर दिल में बसा करते हो आप ,
आपका सबसे वो लहज़ा राब्तों का ,
फिर भुलाए ना भूले ,
वो खुबसूरत लम्हा जिंदगी का ,
साथ जितना पाया ,बेहद अज़ीज़ था ,
साथ आपका जैसे ,सार ज़िंदगी था ,
Miss you so much pyare mamaji 😔
thank you so much for everything

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) Miss you mamaji😔#memories #Someonemissing #PoetryForYou  aman6.1 Dipak Jha

Miss you mamaji😔memories #Someonemissing #PoetryForYou aman6.1 Dipak Jha

07b204ec999c84eacc8287fa035e8e27

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

ना जानें क्यू इंसान ,
मुखोटे लगाए हुए है ,
आंखों में नमी है फिर भी ,
होंठों पर हसीं सजाए हुए है ,
क्युकी सिर्फ कहने वालों का,
 हुजूम लगा है बाहरी दुनिया में ,
हर इंसान अंदर से,
 चोट कोई गहरी खाए हुए है ,
गिले रखता है अपनो से,
 परायों से प्रेम बढ़ाए हुए है ,
जब टूटता है कोई ख़्वाब तो ,
उसकी सारी चुभन छुपाए हुए है ,
हर कोई अपना दर्द बाटने की फ़िराक में ,
नज़रों को उसकी तलाश में लगाए हुए है ,
कोई पूछे एक बार बस ,
सुकून ए पल मिलेगा उसे ,
जो अंदर की आग में,
 खुद को झुलसाए हुए है ।

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #RaahiKeAlfaaz #new_post #nojoto#khamoshi#haal-eh-dil

#alone
07b204ec999c84eacc8287fa035e8e27

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

मुझे सजना संवरना कम ही पसंद हैं,
में आईने से भी थोड़ी दूरी रखती हूं,
नरम लहज़ा ,मीठी बाते पसंद है ,
मुझे भी मगर ,
दिखावटीपन से ज्यादा परहेज़ रखती हूं।।
साथ सबका अच्छा लगता है मगर ,
झूठे वादों का बोझ कम ही रखती हु,
तुम मुझे मेरे लहजे से ही परखना,
क्योंकि में याद लोगों के
 वक्त पर बदलते रवैये रखती हूं।।

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #raahikealfaaz #mylife #liferules #lehze #संवारना 
#Pattiyan
07b204ec999c84eacc8287fa035e8e27

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

Oye सुन तेरी याद बहुत आती है ,
मगर आंखों से आंसू नहीं,
होंठो पर हसीं लाती है ,
याद आते है वो बीते लम्हों के नजराने,
सच में बहुत कुछ याद दिलाते है वो लम्हे ,
खुश हु तेरी ऊंचाइयों से ,
सलामती की दुआ अक्सर करता हु,
तू मिला तेरा साथ मिला ,
इसके लिए रब का शुक्रिया हर बार करता हु ,
माना दूरियां मिलों की है दरम्यान मगर ,
लगता हैं नज़दीक है तू मेरे जज्बातों में ,
में बिखरने लगता हूं जैसे ही ,
संभलना सीखा जाता हैं यादों में ,
डर लगता है अंधेरे से ,
तू रोशनी में हाथ पकड़ ले जाता है ,
तेरी मेरी दोस्ती लफ्जों में बयां ना होगी ,
हिस्सेदारी दोनो की हैं दुआओं में ,
ना तेरी आंख नम होगी,ना मेरी पलके नम होंगी ,
में चाहता हु ये दोस्ती यूंही बनी रहे ,
हर जनम बस तू ही सच्चा यार बन मिलता रहे ...

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #friendsforever #truefriendship  #newpoetry#yaad#nojoto#raahikealfaaz

#WoRaat
07b204ec999c84eacc8287fa035e8e27

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

मुझे बिखरने दो या समेट लो बाहों में,
दूर कर बेगाना कर दो ,
या अपना लो पल भर में ,
पूछने को तुमसे यूं तो ,
कही सवाल हैं,
या तो जवाब देह बनो,
या छोड़ दो सवालों में ।।।

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #SawalJawab #love#raahikealfaaz#nojoto

#roshni
07b204ec999c84eacc8287fa035e8e27

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

तन्हा रहने का शायद मौसम आ गया है,
उसकी यादों का सैलाब अब,
 मेरी पलकों तले आ गया है ,
कुछ यूं आया है वो मेरी यादों में 
वापस इस कदर ,
जैसे शांत समंदर में तूफान आ गया है ।।

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #समंदर #mosam #tufan#yaaden#selaab#raahikealfaaz#nojoto

#samandar
07b204ec999c84eacc8287fa035e8e27

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

कुछ ऐसे पिरोया है कहानी में हमने पन्नो पर तुझे ,
कि हर रोज लफ्ज़- दर - लफ्ज़ तुझे दोहराहकर,
तेरे रूबरू होने का एहसास अता करते है ,

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)
  #kahani#लफ्ज़ #दोहराया #meraIshq❣️ #raahikealfaaz#nojoto
07b204ec999c84eacc8287fa035e8e27

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

ना जाने क्या बात है ,
उस खूबसूरत चेहरे में ,
हर दूसरे शख्स में ,
मुझे उसका अक्श नज़र आता है ।।

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #sadpoetry #raahikealfaaz#nojoto#aksh#nazar 

#SAD
07b204ec999c84eacc8287fa035e8e27

Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz)

बांट दिया है इंसानों को ,
धर्म के ठेकेदारों ने ,
देख के अनशन चुप्पी कैसी,
मोड़ लिया क्यों मुख सरकारों ने ,
होते घिनौने अपराधों से,
जो मान बने तिरंगे का ,
उसकी आंखों में पानी क्यू ,
आपकी आंखे कब खुलेगी ,
जंतर मंतर देखो बन गए ,
 कुश्ती की बाहर पारी क्यूं,
गर्व कराया जिसने तुमको,
 बहा कर खून पसीना अपना ,
 आज क्यूं लग रही तुमको,
 उनकी यह अनुशासनहीनता है,
 क्यू नही दिखा जो हो रहा दुर्व्यवहार भी,
 असहनिय बेरुखा सा है 
आज सर झुकाए बैठी है  ,
कैसी ये तेरी  क्रीड़ा है ,
नहीं सुनाई देती क्या तुमको,
गुहार उनके न्याय की,
क्यू मोन होकर बैठे हो,
सरकारी आवास में ,
इनको भी मिले जवाब इनका,
जिसके है हकदार ये ,
अपराधी को सजा मिले ,
करदो अब तो न्याय ये ...

©Monika Dhangar(RaahiKeAlfaaz) #protesting#wrestlers#support#justice#dharmkethhekedar#raahikealfaaz#new#poetry#guhar

#Colors
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile