Nojoto: Largest Storytelling Platform
monikagupta2538
  • 5Stories
  • 17Followers
  • 36Love
    110Views

Monika Gupta

आईना देखकर लगता है ऐसे, कोई मसूम सा रिश्ता था तुझसे। जमाने की ठोकर में मिट गया कही तू, जैसा दिखता अब नही है वैसा तू

  • Popular
  • Latest
  • Video
074f06f7bc85b851db6290165f52e0d9

Monika Gupta

#Dreams
074f06f7bc85b851db6290165f52e0d9

Monika Gupta

सितारों को आंखों में सजों करके रखा है,
रात भर बैठ कर इंतज़ार भी होगी।
सफर में तुम कही भटक ना जाना,
सोच कर बैठी हूँ कि कभी मुलाकात होगी।
प्यार तुमको भी है प्यार हमको भी है,
बस यहीं हमदोनो की आखिरी बात होगी।
लफ़्ज़ों का नही कोई सहारा तुम लेना,
अब आंखों के इशारों से बस बात होगी।
रूह निकलने लगेगी जिस्म मिटने लगेगा,
धड़कने हमारी यूँ साथ - साथ होंगी।
हाथों से पकड़ेंगे तेरे हाथ को हम,
जिंदगी की आखिरी वही शाम होगी।
खुदा खुद रुक्सत कराने आएगा इस जहाँ से,
आसमा से फूलों की बरसात होगी। #कविता
#लव

कविता लव

074f06f7bc85b851db6290165f52e0d9

Monika Gupta

शेरोवाली माँ के चरणों में अपना ठिकाना है

शेरोवाली माँ के चरणों में अपना ठिकाना है #संगीत

074f06f7bc85b851db6290165f52e0d9

Monika Gupta

किताबों के पन्नो को पलटते देखा,
रिश्तों और मौसमों को बदलते देखा।
हालात कुछ भी हो जीवन में लेकिन,
बातों की डोर को उलझते देखा।

जब जिंदा होते है तो मरते देखा,
मरकर भी यादों में जीते देखा।
सफर होती है या मंजिल कोई,
मुहब्बत को दर्द में तड़पते देखा।

अपने को पराया बनते देखा,
परायों से अपनापन मिलते देखा।
खून काफी नही रिश्तों में लेकिन,
दिल के रिश्तों को चलते देखा।

रात में जीवन का सफर देखा,
दिन के उजालों का भी असर देखा।
पारखी होना जरूरी नही यहाँ,
कड़ी तपिश में सोना गया निखर देखा।

हौसलों का बुलंद इरादा देखा,
शतरंज का वो छोटा प्यादा देखा।
राजा भी मात खाता है यहाँ,
बाज़ी को बदलते ज्यादा देखा। #कविता
#जिंदगी

कविता जिंदगी

074f06f7bc85b851db6290165f52e0d9

Monika Gupta

ये रात गुजर जाए,
बस बात ना गुजरे।
तेरी मेरी यादों की,
बारात ना गुज़रे।
मिलना मुमकिन हो, 
या ना हो लेकिन।
दिल से ये हमारे,
मुलाकात ना गुज़रे।
ये जो सलीका सीखा,
तुमसे मुहब्बत का।
इस सलीके का,
जज्बात ना गुज़रे।
जाज़िब सी तेरी आंखे,
गुमगस्ता कर देती मुझे।
इन आँखों की अब,
कायनात ना गुज़रे।
गुज़र जाती हैं जिंदगी,
मुहब्बत के बिना भी।
तेरे मेरे प्यार की बस,
फरियाद ना गुज़रे। #right_2_write
#love
#monika
#poems

Follow us on social media:

For Best Experience, Download Nojoto

Home
Explore
Events
Notification
Profile