Nojoto: Largest Storytelling Platform
abhishekanand7378
  • 104Stories
  • 599Followers
  • 2.2KLove
    117Views

ABHISHEK anand

सोचता हूं फिर से जाकर उसे इज़हार करूं या फिर उसके लौट आने का इंतजार करूं

  • Popular
  • Latest
  • Video
07363c6f4d9433f7704b1dbda9f5bbf7

ABHISHEK anand

दिल टूट कर बिखरा है 
इस क़दर की 
अब कभी न जुड़ेगा !!
उनकी गलियों से 
गुजरने से पहले
ये दिल सौ बार सोचेगा !!

©ABHISHEK anand #Poetry #Hindi #LateNight #Shayari #Shayar #Nojoto 

#Loneliness
07363c6f4d9433f7704b1dbda9f5bbf7

ABHISHEK anand

माँ की ममता के सामने सब है फीका
माँ हमने सब कुछ तुझसे ही तो है सीखा
जब भी मुसीबत मेरे ऊपर आती
तेरी दुआ ही मुझको बचाती
पाके तेरा प्यार ही तो माँ
मेरी किस्मत चमक जाती......

©ABHISHEK anand #MothersDay2021
07363c6f4d9433f7704b1dbda9f5bbf7

ABHISHEK anand

मंज़िल बेशक दूर ही सही.....
मुझे फिर भी पहुंचना है !!
उसे देख सकू बस इतना ही नहीं.....
उसे हासिल करना भी मेरी तमन्ना है !!

©ABHISHEK anand #alone
07363c6f4d9433f7704b1dbda9f5bbf7

ABHISHEK anand

**रक्षा बंधन**
रक्षा बंधन का आया त्यौहार।
बहनों सब में जागा उल्लास।।
स्नेह, प्रेम का ये बंधन आया।
कहो बहना तुझे आना या मुझे जाना।
मैं तो करता हूँ  बहना तेरा इंतजार।
तू दूर रहकर भी, तेरा भाई हमेशा साथ।
कब से सुना पड़ा,भाई की कलाई।
 प्रेम का/प्यार का और परिवार का प्रेम।
सदा तुम्हारा ख्याल सह्दय में ।
ये बचपन के लम्हें,कुछ खास है।
बहनों के हाथों ,भाई का हाथ है।
चंदन का टीका/ कलाई में रेशम धागा।
उम्र की दुआ देता है,राखी बंधन।
भाई बहनों का प्रेम जग में अनमोल।
हर परिस्थिति में, 
साथ रहने का संदेश देती है, ये बंधन!
               कमलाकांत कोकिल 🙏 #letter
07363c6f4d9433f7704b1dbda9f5bbf7

ABHISHEK anand

किया था जो वादा, 
वो निभाना पड़ेगा।।
चाहे कुछ हो ,
उसे लौट कर आना पड़ेगा।।
इस जन्म क्या ? उसे सातो जन्म ,
मेरा साथ निभाना पड़ेगा।।
         
                 @a_anands_poetry #poetry #dil #love #shyari
07363c6f4d9433f7704b1dbda9f5bbf7

ABHISHEK anand

अब नहीं होती मुलाकात,
अब नहीं होती उनसे बात,
  दिल कहता है, 
पर कदम रुक जाते है।‌

                      क्या उधर भी है ऐसे हालात,
                   मन उनका भी मचलता है,
                       हमसे मिलने को तड़पता है।।
                   
    क्या नींद उनको भी ना आती है,
 याद हमारी उनको तड़पाती है,
दिल उनका भी ये कहता है।।

     प्यार है ! 
                         परवाह है !                  
                    फिर क्या मजबूरी है,
                                क्यूं हमारे बीच इतनी दूरी है।।
          
             @a_anands_poetry #poetry #nojoto #love #life
07363c6f4d9433f7704b1dbda9f5bbf7

ABHISHEK anand

मेरी खता भी बता दो...
अपने रूठने की वजह भी बता दो ..
                      
 @a_anands_poetry #poetry #heartbroken
07363c6f4d9433f7704b1dbda9f5bbf7

ABHISHEK anand

ना हो रहा हमें यकीन, 
छोड़ चला गया तू ये दुनिया हसीन।।
जिसने धोनी बन जीवन में कुछ करना सिखाया,
छिछोरे में जीवन से लड़ना सिखाया,
जिंदगी कैसे जी ते हैं ये..
केदारनाथ में हमको था समझाया।।
वो कैसे जिंदगी से हार गया,
अभी तक हमें समझ ना आया।।
 #RIPSushantSinghRajput

@a_anands_poetry #rip
07363c6f4d9433f7704b1dbda9f5bbf7

ABHISHEK anand

ये आग भी बड़ी कमाल है
   
           शहर में लग जाए तो,
           घरों को तबाह कर देती है !!
           चूल्हे में लग जाए तो, 
           भूखा ना सोने देती है !!


                                 @a_anands_poetry #fire #aag #shayri
07363c6f4d9433f7704b1dbda9f5bbf7

ABHISHEK anand

यहाँ तो हर कोई व्यक्ति धायल परिंदा है।
मगर उनमें से जो उड़ सका वहीं जिंदा हैं।



कमलाकांत "कोकिल" 🙏 #corona
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile