Nojoto: Largest Storytelling Platform
mohiteshadhikari1605
  • 44Stories
  • 338Followers
  • 619Love
    0Views

Mohitesh Adhikari

Traveling mind, moody writer.

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
06faf19daee74587d262ea70475406b8

Mohitesh Adhikari

सही है 
तेरा प्यार भी सही है 
मेरी हार भी सही है
और इस कहानी का सार भी सही है
तेरा इकरार भी सही है 
मेरा इनकार भी सही है
और मुझपे ये वक्त की मार भी सही है
तेरा सौ बार भी सही है 
मेरा इक बार भी सही है
और ये जालिम संसार भी सही है
तेरा वार भी सही है
मेरा करार भी सही है
सब कुछ सही लगता है आज कल मुझको
इस लिए बचाव भी सही है
और मार भी सही है 
अपनी कहानी का सार भी सही है। #सही_है
#भाव
#विचार
06faf19daee74587d262ea70475406b8

Mohitesh Adhikari

असली चेहरा छिपाये उस मुखोटे के पीछे
उसने हमें बहलाने की कोशिश की मगर
हम भी कमबख्त थे 
बहुत ज्यादा उम्दा जान उसे छोड़ आये पीछे। #मुखोटा
#भाव 
#विचार
06faf19daee74587d262ea70475406b8

Mohitesh Adhikari

चित शांत निष्छल छवि,करे गुणों का वर्णन 
हो शायद ही कोई विरला कवि।
वृक्ष छाँव में ज्ञान युक्त, बैठा एक मनुष्य मोह माया मुक्त
एक राज पुत्र ने जोग लिया, धरती को शुद्ध पवित्र किया
जब आत्म ज्ञान खुद हो आया, तब जग में बुद्ध वो कहलाया। #Buddha_purnima 
#भाव 
#विचार
06faf19daee74587d262ea70475406b8

Mohitesh Adhikari

किरण एक दिव्य पटल पर जगमग जगमग रौशन हर पल
अंधकार के हृदय चीरती, निष्छल सरल जहाँ को करती
नव जीवन का अमृत देती जन जन में आशा को भरती
एक किरण यह इस समाज में नित नई उमंग जहाँ में भरती।
 #sunlight 
#किरण 
#भाव 
#विचार
06faf19daee74587d262ea70475406b8

Mohitesh Adhikari

किरण एक दिव्य पटल पर जगमग जगमग रौशन हर पल
अंधकार के हृदय चीरती, निष्छल सरल जहाँ को करती
नव जीवन का अमृत देती जन जन में आशा को भरती
एक किरण यह इस समाज में नित नई उमंग जहाँ में भरती। #sunlight 
#किरण 
#भाव 
#विचार
06faf19daee74587d262ea70475406b8

Mohitesh Adhikari

हजारों ख्वाहिशो में एक और ख्वाहिश बांकी है
अभी तो अपनी एकता की नुमाइश बांकी है
एक दीया जलाने से क़यामत नही आजायेगी
और अपनी एकता की मिसालें दी जाएंगी।
#5 अप्रैल
#9 बजे
#9 मिनट
#दीये #5अप्रैल
#9बजे
#9मिनट
#भाव
#विचार
06faf19daee74587d262ea70475406b8

Mohitesh Adhikari

इन रातों के घुप अंधेरे, और जहाँ का सुना पन
बेचैन होती मेरी आत्मा, विचलित होता मेरा मन
खून लेजाती मेरी धमनियाँ, और हृदय का स्पंदन
और आँखों ताकते जाना, इधर उधर और वन उपवन
जिह्वा का वो बातें करना, और बातों का ओछा पन
लगता ऐसा एक स्थान है, शुद्ध निर्मल नील गगन
हर पीड़ा है मेरे भीतर  ,और थोड़ा दीवाना पन
इस दुनिया में जनमानस का, एक ही धरम है केवल धन #विचार
#भाव
#nojotoapp
#nojotohindi
#उथलपुथल
06faf19daee74587d262ea70475406b8

Mohitesh Adhikari

भरे हुआ हूँ फिर भी एक खालीपन है
हल्का होकर फिर भी ये भारी मन है
दूर दूर देखो कैसा ये मदहोश गगन है
संशय शंका का घेरा है
विकट विपत्ति ने घेरा है
कर्म फल से वंचित रह कर
बस कर्मो में चित लगा कर
खुदको अपने आप हर कर
खुदकी जय जय कार लगा कर
स्वयं को स्वयं के भीतर पा कर
अपने चित्त को शुद्ध करना है
हर दम बस चलते रहना है
हरदम बस चलते रहना है #विचार
#भाव
#nojotoapp
#nojotohindi
06faf19daee74587d262ea70475406b8

Mohitesh Adhikari

सपनों का मार जाना भी अच्छा होता है।
ताकत मिलती है 
नए सपने देखने की
हारने के बाद फिर उठने की
टूटने के बाद फिर सम्भालने की
हर दम पीछे होना भी अच्छा होता है।
आदत हो जाती है
संघर्ष करने की
लड़ते रहने की
बातें सहने की
किसी का छोड़ जाना भी अच्छा होता है।
हिम्मत मिलती है
अकेले चलने की
अविश्वासी होने की
मजबूत होने की #भाव
#विचार
#nojoto_app
#nojotohindi
06faf19daee74587d262ea70475406b8

Mohitesh Adhikari

सपनों का मार जाना भी अच्छा होता है।
ताकत मिलती है 
नए सपने देखने की
हारने के बाद फिर उठने की
टूटने के बाद फिर सम्भालने की
हर दम पीछे होना भी अच्छा होता है।
आदत हो जाती है
संघर्ष करने की
लड़ते रहने की
बातें सहने की
किसी का छोड़ जाना भी अच्छा होता है।
हिम्मत मिलती है
अकेले चलने की
अविश्वासी होने की
मजबूत होने की #भाव
#विचार
#nojoto_app
#nojotohindi
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile