Nojoto: Largest Storytelling Platform
laxmityagi1712
  • 78Stories
  • 83Followers
  • 1.2KLove
    42.5KViews

Laxmi Tyagi

दिल के आईने में, कुछ अक्स नजर आते हैं, कुछ सच्चे कुछ अच्छे, कुछ अलग ही.... उन अनुभूतियों को शब्दों में ढालकर मन के पन्नों पर लिख डालती हूँ, जो भी लिखती हूँ अपने सुकून के लिए, मेरे मन के ये अद्भुत मोती, आप भी बटोर सकते हैं । उन्हें महसूस करके और पसंद करके ।

  • Popular
  • Latest
  • Video
06572321c5add3fd562ed065e49df1b7

Laxmi Tyagi

White तेरे दर्द ओ गम बांट लूँ , तेरे लिए दिलों में सुकून ढूंढते हैं। 

जहां तक भी जाती हैं,ये निग़ाहें ! हम तेरी तस्वीर ढूंढते हैं। 

 हम तुझमे ही, तुझी को ढूँढते हैं।

©Laxmi Tyagi
  #sad_shayari 
# ढूँढते हैं

#sad_shayari # ढूँढते हैं #कविता

06572321c5add3fd562ed065e49df1b7

Laxmi Tyagi

White तेरे अल्फाजों में ,मैं अपने आप को ढूंढती हूं ,

तेरी ख़्वाहिश , तेरी वो रिवायत ढूंढती हूँ। 

तू खो गया है कहीं ,पास है, दूर नजर आता है। 

तुझमेंअपनी मोहब्बत औ तेरा सुकून ढूंढती हूँ।

©Laxmi Tyagi
  #sad_shayari 
# ढूँढती हूँ

#sad_shayari # ढूँढती हूँ #कविता

06572321c5add3fd562ed065e49df1b7

Laxmi Tyagi

White तेरे अल्फाजों की तरह ही ढूंढती हैं ,ये निगाहें तुझे,

              तुझसे एक बात पूछती  हूं , 

क्या तू भी कहीं ,मेरी ही तरह दर्दे जाम पिए बैठा है?

©Laxmi Tyagi #love_shayari 
# दर्द ए जाम

#love_shayari # दर्द ए जाम #शायरी

06572321c5add3fd562ed065e49df1b7

Laxmi Tyagi

White कोई प्यार लिखता है ,कोई मोहब्बत लिखता है। 

मैंने तो दर्द को पाला है , मैं दर्द लिख रही हूँ। 

इस दर्द के अंदर अपना, सारा जहाँ लिख रही हूँ।

दर्द, मुस्कुरा कर भी सहना है और रो कर भी ,

लोग खुशियों में जीते हैं , मैं दर्द को  जी रही हूं।

©Laxmi Tyagi
  #emotional_sad_shayari 
# दर्द
06572321c5add3fd562ed065e49df1b7

Laxmi Tyagi

White हम बने ,सुख -दुख के' साथी !
साथ हमारा जैसे दिया और बाती। 
साथी बने तुम, जीवन भर के लिए ,
रहें संग,तन में जैसे,श्वांस आती जाती।

हवा के झोंके से, तुम जीवन में आए ,
 साथ रहा, जैसे रात्रि आती -जाती। 
दो तन हैं  हम ,एक जैसे हम साथी !
तुम पर कोई मुश्किल न ही दबाव है,

 जीवन में तुम आते, बहार है आती। 
साथ हमारा रहे ,तो पुष्पों जैसा। ...... 
तुम तन और ''मैं ''खुशबू फैलाती। 
विश्वास और प्रेम से बँधा यह रिश्ता !

 आज भी हम सुख- दुःख के साथी ! 
बनी रहे यह जोड़ी ,हमारी -तुम्हारी ,
 ऐसे हम जीवन बिन, रुह न रह पाती।

©Laxmi Tyagi
  #Hope 
# साथी

#Hope # साथी #कविता

06572321c5add3fd562ed065e49df1b7

Laxmi Tyagi

White              डूबता सूरज देता संदेश यही ,

          नए उजियारे संग ,कल फिर आऊंगा। 

    ठहर गया हूँ ,तनिकभर, नवजीवन ले आऊंगा।

©Laxmi Tyagi
  #City 
# डूबता सूरज

#City # डूबता सूरज #कविता

06572321c5add3fd562ed065e49df1b7

Laxmi Tyagi

जब जीते जी कुछ न कर सके, मरकर ही क्या हो जायेगा?
हो न सके अरमां जीते जी पूरे, ये दर्दों गम भी साथ ही जायेगा।

©Laxmi Tyagi
  #oddone 
# अरमान

#oddone # अरमान #शायरी

06572321c5add3fd562ed065e49df1b7

Laxmi Tyagi

Blue Moon राहें -

तू ! अपने परिश्रम से ,राहों को तराशता चल !

अपने लिए ही नहीं ,ग़ैर के लिए भी ,काँटे हटाता चल।

 तू न होगा ,अपने क़दमों के निशाँ से, राहें बनाता चल।

©Laxmi Tyagi
  #bluemoon 
# राहें

#bluemoon # राहें #शायरी

06572321c5add3fd562ed065e49df1b7

Laxmi Tyagi

समंदर है, यह ज़ुर्रत न कर...
उथले सागर में कभी मोती नहीं मिलते,
 गहराई में उतरे तो.....  खो जाने का डर है। 
मोती मिला प्रेम का तो वहीं रह जाने का डर है।


  दिल की गहराई में ,उतरकर क्या होगा ?
भोला -भाला दिल ये, इसके बहक जाने का डर है।
 दुनिया की चालाकियों से अनजान है। 
धोखा खा गया,किसीअपने से, इसके डूब जाने का डर है।

©Laxmi Tyagi
  #SunSet 
#दिल की गहराई

#SunSet #दिल की गहराई #कविता

06572321c5add3fd562ed065e49df1b7

Laxmi Tyagi

क्यों नाकाम कोशिश कर रहा हूँ? 
इन लहरों संग,
 मन को बहलाने का प्रयास कर रहा हूँ।

©Laxmi Tyagi
  #fisherman 
# नाकाम

#fisherman # नाकाम #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile