Nojoto: Largest Storytelling Platform
reenaagrawal4875
  • 19Stories
  • 105Followers
  • 286Love
    0Views

reena agrawal

साल बदलते हैं रीना नहीं😍

  • Popular
  • Latest
  • Video
04dd01595fecc1e268204fdf144333e9

reena agrawal

फूलों की हिफाज़त कर
ओ मेरे दिल
समानता है तुम दोनों में
फूल से नाज़ुक दिल
दिल से नाज़ुक फूल
प्यार से रखो तो
माथे का ताज
क्रूर बनो तो
मसल जाते दोंनो
दिल समझ
फूल को समझ मैंने


रीना

04dd01595fecc1e268204fdf144333e9

reena agrawal

#अलविदा

कैसे कह दूं...
मेरी कहानी का आगाज़ तुम हो
अन्तविराम नहीं...!!!

#रीना
04dd01595fecc1e268204fdf144333e9

reena agrawal

रोज थोड़ा थोड़ा
समझने की कोशिश करती
कुछ हो जाता ऐसा
खड़ी होती फिर
उसी डगर पर
जंहा से शुरू किया था सफर
उफ़्फ़फ़फ़
ये दिमाग और दुनिया
सिमिट जाती इस महफ़िल में
कोई किसी का नहीं
रंग तितली को मिले
रोशनी जुगनू को
खुशबू फूलों को
विस्तार गगन को
सहनशक्ति अवनी को
और
ये सब शक्ति एक मे दी
वो हैं
औरत
हाँ औरत
........

#रीना
04dd01595fecc1e268204fdf144333e9

reena agrawal

जमाना हुआ
आंखे चार किये
हाथ में हाथ लिये
खुलकर हंसे हुये
चल
आ
कर
फिर से 
एक हो जाये

रीना

04dd01595fecc1e268204fdf144333e9

reena agrawal

 ए दोस्त तेरे होने से

मुकम्मल ज़िन्दगी नहीं
मेरे यार तेरे बिना
बात कर लूं ना चार
जी ना लगे तेरे बिना
हंस ना सकू कंही
यारा तेरे बिना

ए दोस्त तेरे होने से मुकम्मल ज़िन्दगी नहीं मेरे यार तेरे बिना बात कर लूं ना चार जी ना लगे तेरे बिना हंस ना सकू कंही यारा तेरे बिना

04dd01595fecc1e268204fdf144333e9

reena agrawal

वजह कुछ भी नहीं
मेरी चाहत की
बस एक वो ही
चेहरा भाता मन को
चाहत मेरी उस के पहलू तक
मेरी वजह की
बेवजह तुम हो
हाँ
मेरी जानां
एक तुम ही हो
मेरी वजह की बेवजह

रीना

04dd01595fecc1e268204fdf144333e9

reena agrawal

उफ़्फ़फ़फ़


 मेरी #मुराद से #मलंग हो जाता हैं वो
#मलयज नहीं है वो

रीना
04dd01595fecc1e268204fdf144333e9

reena agrawal

थोड़ा थोड़ा करके

तपन दिल की बुझा दो ना
बूंदे कुछ अमृत की
बदरी तुम छलका दो ना

कब तक यूं प्यासी कि करके
बरसो ना
बदरी तुम छम छम बरसो


रीना

04dd01595fecc1e268204fdf144333e9

reena agrawal

दिल नह लग रहा
कहां गुम हो जानेजां
अंधेरा घना छा रहा
जुगनू बन आ जाओ
इश्क़ की वादी
सुनी बिन तेरे
तबस्सुम रास्ता भूल गयी
खुशियों को निगल रही
आंधियां गमों की
अब न देर कर
मन तडफ रहा
दिल नहीं लग रहा....


#रीना
04dd01595fecc1e268204fdf144333e9

reena agrawal

ख़्वाहिश ओ बदरा प्यारे

क्यूँ जुल्म इतना ढा रहे हो
लगी आग क्यूँ ना बुझा रहे हो
प्रेम अग्नि में जले हैं तन-मन मेरा
क्यूँ विरहन को तरसा रहे हो

छुपा लो आगोश में अपने
ये चाँद जो तडफ़ा रहा हैं
कर दो शीतल इस काया को
प्रेम बून्द को क्यूँ तरसा रहे हो

देख तड़फ में चैन मेरा लूट गया
काले काले बादल को ला कर
अमृत थोड़ा पिला दो ना
बिन पिया क्यों तुम क्यूँ तरसा रहे हो

ओ बदरा प्यारे.....

#रीना
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile