Nojoto: Largest Storytelling Platform
shubhammishraraj9498
  • 335Stories
  • 2.0KFollowers
  • 10.7KLove
    28.8KViews

Shubham Mishra (Raj)

lekh ese sach ho jse Instagram I'd @hack_the_quate_ Facebook @RajMishra WhatsApp- +918630037475 YouTube https://www.youtube.com/@hackthequateshubhammishra Google -https://shubham1593.blogspot.com

https://www.youtube.com/@hackthequateshubhammishra

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
046ff61b9ea6458aa8f059bcd22829d0

Shubham Mishra (Raj)

किससे करें बयां 
ये जो हालात हैं दिल के 

डरते हैं ,
ना खेले कोई कहीं मेरे जज़्बात से

और जो ये चुभन है 
मेरे सीने में तेरी यादों के


हकीम बता दे कोई तो
मेरे अनसुलझे इलाजों के

©Shubham Mishra (Raj)
  #DiyaSalaai किससे करें बयां 
ये जो हालात हैं दिल के 

डरते हैं ,
ना खेले कोई कहीं मेरे जज़्बात से

और जो ये चुभन है 
मेरे सीने में तेरी यादों के

#DiyaSalaai किससे करें बयां ये जो हालात हैं दिल के डरते हैं , ना खेले कोई कहीं मेरे जज़्बात से और जो ये चुभन है मेरे सीने में तेरी यादों के

046ff61b9ea6458aa8f059bcd22829d0

Shubham Mishra (Raj)

कैसे कहें
कि ऐ कोई इश्क़ कर 
मेरे अपने मुझसे ।।

कि जो करता है
वो भी कहां इश्क़ करता है।।


होता है
जो जिस पल तक सामने

बस वो पल ही हमारा होता है।।


आया जो फासला
पल भर की भी दूरी का,

ना जानें फिर वो पल कहां 
ज़िंदगी से ओझल होता है।।

©Shubham Mishra (Raj)
  #Shahrukh&Kajol कैसे कहें
कि ऐ कोई इश्क़ कर 
मेरे अपने मुझसे ।।

कि जो करता है
वो भी कहां इश्क़ करता है।।

#Shahrukh&Kajol कैसे कहें कि ऐ कोई इश्क़ कर मेरे अपने मुझसे ।। कि जो करता है वो भी कहां इश्क़ करता है।। #Poetry

046ff61b9ea6458aa8f059bcd22829d0

Shubham Mishra (Raj)

कि बद्दूवाओं में भी ,

उसकी सलामती मांगी...

 कुछ इस तरह मैंने।।


कि फिर,

ना मिले उसे ऐसा कोई ...

जैसा मिला था मैं।। 


और बेशक ,
ठोकरें मारी हों ...

उसने मेरी वफ़ा को!!
हर दफा।।


उसे इसकी ,
कोई क़ज़ा ना मिले।।।

©Shubham Mishra (Raj)
  #Barsaat #Love #Nojoto #Trending #Instagram  #Dil #Heart #Poetry #shayri #viral

कि बद्दूवाओं में भी ,

उसकी सलामती मांगी...

 कुछ इस तरह मैंने।

#Barsaat Love #Trending #Instagram #Dil #Heart #Poetry #shayri #viral कि बद्दूवाओं में भी , उसकी सलामती मांगी... कुछ इस तरह मैंने।

046ff61b9ea6458aa8f059bcd22829d0

Shubham Mishra (Raj)

यूं तो चहते थे लोग लाखों मुझे
मगर जो देखो किसी एक के भी सीने में झांक कर तो लोग लाखों मिलेंगे।।


और हुआ जो जुदा
वो मेरा सबसे अजीज़ मुझसे

ना पूछो की फिर मैं किस किस का हुआ।।


तोड़ दिया कल रात को
मैंने मेरा ही आइना 

कंबख्त अंधेरे के बाद 
जलाया जो दिया तो 
आईने में भी उसकी परछाई दिखी।।


डर है की बेबाक ना हो जाऊं
उसे सामने देख

की जबसे गया
ख़ामोशी दे गया है।।


रखता हूं कलेजे को अब पत्थर अपने
जो कोई दिल कहे 
तो चोट खा जाता है।।

©Shubham Mishra (Raj)
  यूं तो चहते थे लोग लाखों मुझे
मगर जो देखो किसी एक के भी सीने में झांक कर तो लोग लाखों मिलेंगे।।


और हुआ जो जुदा
वो मेरा सबसे अजीज़ मुझसे

ना पूछो की फिर मैं किस किस का हुआ।।

यूं तो चहते थे लोग लाखों मुझे मगर जो देखो किसी एक के भी सीने में झांक कर तो लोग लाखों मिलेंगे।। और हुआ जो जुदा वो मेरा सबसे अजीज़ मुझसे ना पूछो की फिर मैं किस किस का हुआ।। #Poetry #Trending #Instagram #Barsaat #Reels

046ff61b9ea6458aa8f059bcd22829d0

Shubham Mishra (Raj)

रातों की यादों में ,
काली रातों के बाद
सुबह को जो उठा आंखें मींज के।।

तो तुझको खुदसे फिर जुदा पाया!!

अफ़सोस में,
जताया तो कुछ पल यूंही ...

फिर,
झूठी दबी मुस्कुराहट से ...
तुझको भुलाया।।

बढ़ाया कुछ कदम,
तो दिन भर काटने को।।

फिर रात आई,
और वही लम्हा लौट आया ।।

आया तू ख्वाबों में..

और सुबह को
तुझे खुदसे जुदा पाया।।

है हाल,
अब यही हर रोज़ का !!

करके,
मैंने इश्क़ तुझसे..

गंवाया तो सब कुछ अपना 
तुझे बस इतना ही पाया।।

©Shubham Mishra (Raj)
  रातों की यादों में ,
काली रातों के बाद
सुबह को जो उठा आंखें मींज के।।

तो तुझको खुदसे फिर जुदा पाया!!

अफ़सोस में,
जताया तो कुछ पल यूंही ...

रातों की यादों में , काली रातों के बाद सुबह को जो उठा आंखें मींज के।। तो तुझको खुदसे फिर जुदा पाया!! अफ़सोस में, जताया तो कुछ पल यूंही ... #Poetry

046ff61b9ea6458aa8f059bcd22829d0

Shubham Mishra (Raj)

पड़ गईं बेड़ियां.. 
पग में,
पड़नी जिनमें पायल थी ।।

छन छन से...
गूंजा था घर आंगन जो,

खड़ी है 
सहमी सी अब उस आंगन के कोने में।।

शेर सी जन्मी थी वो ..
बाघों सा उसका चिंघाड़ था...

हर विपदा से लड़ने को,
जो थी तैयार खड़ी...

चेहरा देखो उसका...
मंडप में है कैसी मायूस पड़ी ।।

जोश था,
वतन पर मर मिटने का ...

देखो
कोई जी उसका..

मजबूर है अब वो
हर रोज़ मरने को!!

©Shubham Mishra (Raj)
  पड़ गईं बेड़ियां.. 
पग में,
पड़नी जिनमें पायल थी ।।

छन छन से...
गूंजा था घर आंगन जो,

खड़ी है

पड़ गईं बेड़ियां.. पग में, पड़नी जिनमें पायल थी ।। छन छन से... गूंजा था घर आंगन जो, खड़ी है #Poetry #Pain #Struggle #Ladki #nojota #insta #nojotoapp #nojohindi #paininlove

046ff61b9ea6458aa8f059bcd22829d0

Shubham Mishra (Raj)

बदल गए इक पल में
उनके जज़्बात
देखकर मेरे हालात

जो कहते थे 
थामेंगे हाथ तेरा हर दम हर कदम
फिर हालत ऐसी हुई

पहले आया रकीब
फिर मेरी मौत आई
ना हुआ उस पर असर 
मुझे मरता छोड़कर

उसने मोड़े क़दम
संग हमसफ़र
नई राह पर

©Shubham Mishra (Raj)
  बदल गए इक पल में
उनके जज़्बात
देखकर मेरे हालात

जो कहते थे 
थामेंगे हाथ तेरा हर दम हर कदम
फिर हालत ऐसी हुई

बदल गए इक पल में उनके जज़्बात देखकर मेरे हालात जो कहते थे थामेंगे हाथ तेरा हर दम हर कदम फिर हालत ऐसी हुई #Poetry #Pain #Trending #दिल #Kangana

046ff61b9ea6458aa8f059bcd22829d0

Shubham Mishra (Raj)

कभी ठहरो 
तो बताएं तुम्हें ,
इंतज़ार कैसा होता है।।

कभी देखो
हमारी निगाह से
तो दिखाएं तुम्हें,

चलती घड़ी की सुइयों पर भी 
वक्त का ठहराव कैसा होता है।।

कभी बैठो
जो हमारे दरमियां 
मायखाने की महफिल में,

तो बताएं तुम्हें
तुम्हारी नज़रों सा नशा.…

इस शराब की जाम में
भला कहां होता है।।

©Shubham Mishra (Raj)
  कभी ठहरो 
तो बताएं तुम्हें ,
इंतज़ार कैसा होता है।।

कभी देखो
हमारी निगाह से
तो दिखाएं तुम्हें,

कभी ठहरो तो बताएं तुम्हें , इंतज़ार कैसा होता है।। कभी देखो हमारी निगाह से तो दिखाएं तुम्हें, #Poetry #Instagram #Feeling #Dil #dilkibaat #Reels

046ff61b9ea6458aa8f059bcd22829d0

Shubham Mishra (Raj)

अरसों बाद वो बिसरी ज़िंदगी की क़िताब
खुली

ढूंढा तो बहुत था
मुझसा दर्द संजोए मुझसी वो पहली मिली

हुआ विस्तार दुखों के आकार का
उसने अपनी कही
हमने अपनी कही

हुआ जो मोल जोल फिर पीड़ा मय बातों का
वो थोड़ी तो भयभीत हुई

©Shubham Mishra (Raj)
  #angrygirl
046ff61b9ea6458aa8f059bcd22829d0

Shubham Mishra (Raj)

ना छेड़
मतवाले कबीरा के
ज़मीर को सिकंदर,

बात जो उसके शान पर आई 
तो शामत तेरी भी आयेगी 

फेरेगा दोहों में शब्दों का ऐसा जाल 
की तेरी नाक तेरे सामने ही कट जायेगी।।

©Shubham Mishra (Raj)
  #Nightlight
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile