Nojoto: Largest Storytelling Platform
rajaviraj6023
  • 20Stories
  • 51Followers
  • 90Love
    0Views

Raj Aviraj

student NEET/AIIMS aispirant

www.rajaviraz.com

  • Popular
  • Latest
  • Video
0172efadc15622ff38b6e02b6456a825

Raj Aviraj

ज़माना ढूंढता रहा हमे हर जगह
हम अंधेरों में गुजर गए
अंधेरे के गुलाम बड़े शातिर थे
मगर अपनी ही बातों से हम मुकर गए
सुबह हुई आंखे खुली और होश आया
भटके हम कहां थे और किधर गए
जरा सी वस्ल ए शराब ही तो चखी थी हमने
रात गुजरी और वो भी उतर गए
 #NojotoQuote

0172efadc15622ff38b6e02b6456a825

Raj Aviraj

Kiss Day quotes  अपना हाल ए दिल उन्हें सुनाया नहीं
उनके लबों को खुद से लगाया नहीं
फासला है मीलों का मगर मलाल नहीं
हमने इश्क़ फिर कभी दुहराया नहीं
 #NojotoQuote गुलाब से नरम लब उनके
ओस की बूंदे जब उनपर पड़ती है

गुलाब से नरम लब उनके ओस की बूंदे जब उनपर पड़ती है

0172efadc15622ff38b6e02b6456a825

Raj Aviraj

Love partner SMS quotes क्यूं परेशान हो अगर वादा वफा ना हो सका
भला वादा भी कहीं निभाने के लिए होते हैं
हर लकीर उभर कर आती है तेरे चेहरे पर
मुखौटा ए किरदार ही तो छुपाने के लिए होते हैं
तराश तू शख्सियत अपनी "राज़"
हम जैसे यहां आजमाने के लिए होते हैं #NojotoQuote

0172efadc15622ff38b6e02b6456a825

Raj Aviraj

Propose day message quotes in Hindi सुनो सनम तुम्हे कुछ बताना है
इश्क़ हमारा तुमसे ही जताना है
चांद सितारे की फ़िक्र अब क्यूं करूं मैं
आखिरी रास्ते तक साथ तुम्हारे जाना है #NojotoQuote #nojoto #writer #valentine #इश्क़_मेरा 😘😘😍😍😘😘
0172efadc15622ff38b6e02b6456a825

Raj Aviraj

rose day quotes in Hindi ख़त में रखकर गुलाब क्या देता
मैं उसके सवालों का जवाब क्या देता

अंधेरे में रहना आदत है मेरी
मैं उस चांद को आफताब क्या देता

आंखों में सैलाब है मेरे उमड़ पर
शाक़ी मदहोश को और शराब क्या देता

बेसबब आंसुओं की सजा मुझे मिली
मरते हुए शख्स को और अजाब क्या देता #NojotoQuote आफताब= रौशनी, शाक़ी= शराब परोसने वाला,  आजाब= सितम

आफताब= रौशनी, शाक़ी= शराब परोसने वाला, आजाब= सितम

0172efadc15622ff38b6e02b6456a825

Raj Aviraj

tanhai message quotes sms shayari उठते पांव के नीचे जमीं सी रहती है
हर वक़्त अम्मी आपकी कमी सी रहती है
मुस्कुरा देता हूं आपका हौसला पाकर
मगर आधी रात आंखों में नमी सी रहती है #NojotoQuote इतना आसान नहीं होता घर परिवार अम्मी अब्बू से दूर रहना😢😢

इतना आसान नहीं होता घर परिवार अम्मी अब्बू से दूर रहना😢😢

0172efadc15622ff38b6e02b6456a825

Raj Aviraj

कुचल कर गुलाब मेरे इश्क़ का
जनाजा इश्क़ का सरेआम ना निकालिए

मैं जो खड़ा हूं वजूद लेकर सामने आपके
मुझको ढूंढने को अतीत मेरा ना खंगालिए

इश्क़ है आपसे तभी अदब ओ एहतराम है आपका
जानकर मेरी कमजोरी पगड़ी मेरी ना उछालिए
 #NojotoQuote

0172efadc15622ff38b6e02b6456a825

Raj Aviraj

tanhai message quotes sms shayari हज़ार चांद एक तरफ
छत पर तुम्हारा आना एक तरफ

ज़माना कम पूछे मलाल नहीं
मगर तुम्हारा खामोश रह जाना एक तरफ

सैलाब हर साल समंदर लेे आता है
तुम्हारी आंखों में सैलाब आना एक तरफ

जुस्तजू है मुलाकात हो जाए तुमसे एक दिन
मगर ना मिलने का हर बहाना एक तरफ

इत्र लगा कर भी इतनी महकी ना गली मेरी
तुम्हारा मेरी गली से गुजर जाना एक तरफ़ #NojotoQuote तुम्हारी तारीफें इस जहां से ऊपर है😘😘😘😍😍 हैप्पी रोज़ डे, बिल्कुल गुलाब की कली की तरह हमेशा खिली खिली रहो

तुम्हारी तारीफें इस जहां से ऊपर है😘😘😘😍😍 हैप्पी रोज़ डे, बिल्कुल गुलाब की कली की तरह हमेशा खिली खिली रहो

0172efadc15622ff38b6e02b6456a825

Raj Aviraj

rose day quotes in Hindi निगाहें रुक सी गई तुम तक आकर
तुम्हारे बाद का हमने कुछ सोचा नहीं
खुदा ने बड़ी फुर्सत से तराशा है हुस्न तुम्हारा
तुम जैसा इस जहां में कुछ खोजा ही नहीं
 #NojotoQuote सच में सनम बड़ी फुर्सत से तराशा है खुदा ने तुम्हारे हुस्न को😘😘😍😍😘😘

सच में सनम बड़ी फुर्सत से तराशा है खुदा ने तुम्हारे हुस्न को😘😘😍😍😘😘

0172efadc15622ff38b6e02b6456a825

Raj Aviraj

rose day quotes in Hindi तुझको हमराज मानकर
हमने कोई खता नहीं की
तुम्हे याद हो ना हो
तुम्हारे इश्क़ की नमाज़ हमने कजा नहीं की
 #NojotoQuote खता= गलती। कजा= अनुपस्थित

खता= गलती। कजा= अनुपस्थित

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile