Nojoto: Largest Storytelling Platform
nojotouser5592528885
  • 291Stories
  • 8Followers
  • 12Love
    0Views

श्री कन्हैया शास्त्री जी

Motivaional speaker and Indian spritualist

  • Popular
  • Latest
  • Video
0153e8509754d3e3d57d7aa0699d44a5

श्री कन्हैया शास्त्री जी

मैं लिखता हूं उस शख्स के लिए

जिसने मुझे कभी पढ़ा ही नही  याद रहेगा एक दौर हमको


क्या खूब तरसे हे एक शख्स के लिए

याद रहेगा एक दौर हमको क्या खूब तरसे हे एक शख्स के लिए

0153e8509754d3e3d57d7aa0699d44a5

श्री कन्हैया शास्त्री जी

जब कांच उठाने पड़ जाए
तुम हाथ हमारे ले जाना...
जब कोई न हो साथ तुम्हारे
तुम साथ हमे अपने ले जाना

जब देखो के तुम तन्हा हो
और रास्ते है दुशवार बहुत
तब हमको अपना कह देना
बेबाक सहारा तुम ले जाना

अगर याद हमारी आ जाए
तुम पास हमारे आ जाना
बस एक मुस्कान हमे दे देना
फिर जान भी चाहे ले जाना जब कांच उठाने पड़ जाए
तुम हाथ हमारे ले जाना...

जब कोई न हो साथ तुम्हारे
तुम साथ हमे अपने ले जाना

जब देखो के तुम तन्हा हो
और रास्ते है दुशवार बहुत

जब कांच उठाने पड़ जाए तुम हाथ हमारे ले जाना... जब कोई न हो साथ तुम्हारे तुम साथ हमे अपने ले जाना जब देखो के तुम तन्हा हो और रास्ते है दुशवार बहुत

0153e8509754d3e3d57d7aa0699d44a5

श्री कन्हैया शास्त्री जी

...........हो तुम ❣️

आवारा से लड़के का एक हसीं ठहराव हो तुम
मेरी बेरंग सी ज़िन्दगी का रंगीन बदलाव हो तुम

लिखने को तो बहुत कुछ लिखता आ रहा हूं मैं
पर मेरी जिवन से जुड़ी पहली किताब हो तुम

ज्यादा तो नही पता कि क्या लिखूं तुम्हारे बारे में
बस मेरी हर उलझन का इकलौता सुझाव हो तुम

दर्द ओ गम का ना पूछिएवह बहुत है हमारे पास
फिर भी  घुटन भरे जिंदगी में राहत की सांस हो तुम

#कृष्णांबिका  आवारा से लड़के का एक हसीं ठहराव हो तुम
मेरी बेरंग सी ज़िन्दगी का रंगीन बदलाव हो तुम

लिखने को तो बहुत कुछ लिखता आ रहा था मैं
पर मेरी ज़िंदगी से जुड़े पहली किताब हो तुम

ज्यादा तो नही पता कि क्या लिखूं तुम्हारे बारे में
बस मेरी हर उलझन का इकलौता सुझाव हो तुम

आवारा से लड़के का एक हसीं ठहराव हो तुम मेरी बेरंग सी ज़िन्दगी का रंगीन बदलाव हो तुम लिखने को तो बहुत कुछ लिखता आ रहा था मैं पर मेरी ज़िंदगी से जुड़े पहली किताब हो तुम ज्यादा तो नही पता कि क्या लिखूं तुम्हारे बारे में बस मेरी हर उलझन का इकलौता सुझाव हो तुम #कृष्णांबिका

0153e8509754d3e3d57d7aa0699d44a5

श्री कन्हैया शास्त्री जी

मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश नवम्बर है

चाय वही,अदरक वही, वही दिल में बवंडर है.... मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश नवम्बर है

चाय वही,अदरक वही, वही दिल में बवंडर है....

मौसम वही, सर्दी वही, वही दिलकश नवम्बर है चाय वही,अदरक वही, वही दिल में बवंडर है....

0153e8509754d3e3d57d7aa0699d44a5

श्री कन्हैया शास्त्री जी

जिन्दगी

जिन्दगी धीरे धीरे खफा होने लगी है 
यूं कहूं तो बेवफा होने लगी है
हसरतें भी अब शोर नहीं करती 
मानो मुझसे ही गुमशुदा होने लगी है

कभी मनाता हूं कि आ बैठ मेरे पास
कुछ अपनी कहेंगे कुछ तुम्हारी सुनेंगे
रूठने मनाने के कुछ अफसाने गढ़ेंगे
मगर वो तो अब मुंह चिढ़ाने लगी है

जिन्दगी अब खुदपर इतराने लगी है
बड़े रंग देखे , बड़े ढंग देखें
बस इतना कहूंगा अब तू मुझे समझ आने लगी हैं  जिन्दगी

जिन्दगी धीरे धीरे खफा होने लगी है 
यूं कहूं तो बेवफा होने लगी है
हसरतें भी अब शोर नहीं करती 
मानो मुझसे ही गुमशुदा होने लगी है
कभी मनाता हूं कि आ बैठ मेरे पास
कुछ अपनी कहेंगे कुछ तुम्हारी सुनेंगे

जिन्दगी जिन्दगी धीरे धीरे खफा होने लगी है यूं कहूं तो बेवफा होने लगी है हसरतें भी अब शोर नहीं करती मानो मुझसे ही गुमशुदा होने लगी है कभी मनाता हूं कि आ बैठ मेरे पास कुछ अपनी कहेंगे कुछ तुम्हारी सुनेंगे

0153e8509754d3e3d57d7aa0699d44a5

श्री कन्हैया शास्त्री जी

मौजों   में    रवानी   चाहिए
                              एक   खूबसूरत  सी  कहानी  चाहिए
कभी   हौसला   कम  न  हो  दिल  का 
                             बस   ऐसी   ही   जिंदगानी   चाहिए….
हां मुझे एक दीवानी चहिए........😊 मौजों   में    रवानी   चाहिए
                              एक   खूबसूरत  सी  कहानी  चाहिए
कभी   हौसला   कम  न  हो  दिल  हो
                             बस   ऐसी   ही   जिंदगानी   चाहिए….
हां मुझे एक दीवानी चहिए........😊

मौजों में रवानी चाहिए एक खूबसूरत सी कहानी चाहिए कभी हौसला कम न हो दिल हो बस ऐसी ही जिंदगानी चाहिए…. हां मुझे एक दीवानी चहिए........😊

0153e8509754d3e3d57d7aa0699d44a5

श्री कन्हैया शास्त्री जी

दूसरो को मारकर खाना ये विकृति हैं ,

 वो अपना खाए आप अपना खाओ ये प्रकृति हैं 

लेकिन दूसरा खा सके आप उसकी चिंता करके खाओ

 यही संस्कृति हैं।

0153e8509754d3e3d57d7aa0699d44a5

श्री कन्हैया शास्त्री जी

पसंद न आए मेरा साथ तो बता देना

इतना पीटूंगा की सब अच्छा लगने लगेगा

0153e8509754d3e3d57d7aa0699d44a5

श्री कन्हैया शास्त्री जी

*अंतर्मन की पीड़ा*

कौन समझ पाया अंतर्मन की पीड़ा,
सभी ने मिलकर उसका उपहास किया।
कहा जब भी दुखी हूं मैं अन्दर से,
लोगों ने उन बातों को दरकिनार किया।।

पीड स्वयं की स्वयं ही महसूस कर नादान,
सब स्वार्थी हैं यहाँ उनकी कर तू पहचान,
भीतरी घाव कोई नहीं ठीक कर पाएगा,
तेरा दर्द तुझसे ही बाँटा जाएगा,
हुई परिस्थिति का सभी ने तिरस्कार किया।
कहा जब भी दुखी हूँ मैं अन्दर से,
लोगों ने उन बातों को दरकिनार किया।।

कोई अपना बिना कहे ही सब आभास करें,
उदास,हताश हूँ तो बैठकर कुछ देर बात करें ,
मुझें कहे कि तू अकेला नही है मैं हूं तेरे साथ,
इतना कहने से ही अन्दर से हौंसला आएगा,
पीड़ा कैसी भी हो तू सब पार कर जाऊंगा,
कहा जब भी दुखी हूँ  मैं अन्दर से,
लोगों ने उन बातों को दरकिनार किया।।

0153e8509754d3e3d57d7aa0699d44a5

श्री कन्हैया शास्त्री जी

#स्क्रीन 📱📱

खुश होने से ,दिखाना जरूरी है।
हर बात लोगो को बताना जरूरी हैं 
हर बात अपडेट करते रहते
कितना हैं प्यार मोबाइल पे सेट करते

कभी रोते चेहरे दिखाते
कभी बेबजह ही खिलखिलाते
कितने फेक हो गए हम,तुम
बस कैमरे के सामने मुस्कुराते 

एक आभासी दुनिया में जी रहे
हर पल को बस कैद कर रहे
या तो यों कहें .....
खुद स्क्रीन में कैद हो गए

खुल के अब मुस्कुराते तक नहीं 
महफ़िल कहकहो की सजाते नहीं 
इस स्क्रीन से परे भी हैं दुनिया
क्यों उस दुनिया में आते जाते नहीं
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile