सत्य क्यों? सत्य कहो कहते सब मगर जाने सत्य है क्या!, वो कथन जो दोहराया गया या वो जो चुप रहा| मिथ्या ने सहलाकर हमको कितना सुकून दिया, क्यों सत्य खोजूँ?, कड़वा ही तो होगा न उसका दिया| सत्य इतना भी जरुरी नहीं हमेशा... कुछ कल्पनाएँ हमारे जीने के लिए अत्यंत आवश्यक है.. #सत्यक्यों #वाणी #vineetvicky #poetryflashes #nanowrimo2020 #encoreekkhwab #encore_ek_khwab