जीवन एक सुख दुख का चक्र है यहां कुछ भी सरल नहीं सब वक्र है (वक्र-टेढ़ा) किसी के अधरो पर मुस्कान सदैव सर्वत्र है तो कोई संताप पुर्ण मानो अश्रु, जैसे शक्र है (शक्र-इन्द्र) आत्मविश्वास अस्त्र तुम्हारा, यही एक शस्त्र है ढाल है तुम्हारा स्वाभिमान है, यहीं तुम्हारा वस्त्र है The Writer Junction आप कवियों कवयित्रियों का इस प्रतियोगिता में स्वागत करता है। 4-6 पंक्तियों में अपनी रचना लिखें। #yqdidi #yqbaba #yqyourquoteandmine #thewriterjunction #सुखदुखकाचक्रtwj 👉 आपकी रचना मौलिक होनी चाहिये। 👉 समय सीमा - 09 मई 2020 सुबह 11:30 तक 👉 कृपया हमारे Hashtags बरकरार रखें। 👉 कृपया Collab करने के पश्चात Comment में Done करें।