सर्द रहे चाहे गर्म रहे, आंधी तूफान रहे , चाहे घनघोर बरसात रहे, रात को गश्त करे , सुबह को पस्त रहे, आंखों में नींद लिए, दिन भर भागम भाग रहे, ना खाने का वक़्त रहे, ना पानी की परवाह रहे, ना चैन रहे,ना सुकून रहे, जिनके लिए वो इतना बैचैन रहे, वो ही लोग उन्हें कोस रहे फिर भी, अजनबी मुर्दों के भी वो दोस्त रहे, अपनी बैचैन करके ज़िन्दगी, लोकशांति में वो परेशान रहे, उनके पास ना कोई इतवार रहे, ना कोई अपना त्यौहार रहे, अपनों के प्यार के लिए तरस रहे, सिलसिला बस, रवानगी और वापसी का तैयार रहे, कैसे समझाए ये प्यारे उत्तर प्रदेश वासियों, नफ़रत पाल कर सीमा पर , दुश्मनों से लड़ना शायद आसान रहे, अपनों की लड़ाई में शामिल होना, और समाज के द्वेष को दूर करना , कितना कठिन रहे। फिर भी, बिना किसी शिक़ायत के, उत्तर प्रदेश पुलिस आपके सेवा में तत्पर हाज़िर रहे। #byrhymerqueen #Upp #poetry_addicts #notojohindi