Nojoto: Largest Storytelling Platform

ना जाने कहाँ है वह जो सब को हंसाया करता था ना जा

ना जाने कहाँ है वह
 जो सब को हंसाया करता था 
ना जाने कहाँ है वह 
जो सबको हंसाया करता था
पूरी रात गुज़र जाती थी
उसकी बातें सुनते सुनते 
 वह जब अपने किस्से
 सुनाया करता था, 
ना जाने क्यों
 खामोश रहने लग गया है वो 
 जो जिंदगी के हर लम्हे मे एक नये नग़मे बनाया करता था
वो कहता था के ये पल ये लम्हा
 वापस लौट कर ना आयेगा 
हर कोई अपनी दुनिया मे
 कहीं दूर खो जायेगा 
और याद करेगा 
अपनी अपनी जिंदगी मे 
एक बार मुझे के ना जाने 
कौन था वो जो हमें या एहसास दिलाया करता था

©SHAHNAWAZKHAN #tanhai
#nojotohighlight 
#reality of #shahnawaz tanhayi
ना जाने कहाँ है वह
 जो सब को हंसाया करता था 
ना जाने कहाँ है वह 
जो सबको हंसाया करता था
पूरी रात गुज़र जाती थी
उसकी बातें सुनते सुनते 
 वह जब अपने किस्से
 सुनाया करता था, 
ना जाने क्यों
 खामोश रहने लग गया है वो 
 जो जिंदगी के हर लम्हे मे एक नये नग़मे बनाया करता था
वो कहता था के ये पल ये लम्हा
 वापस लौट कर ना आयेगा 
हर कोई अपनी दुनिया मे
 कहीं दूर खो जायेगा 
और याद करेगा 
अपनी अपनी जिंदगी मे 
एक बार मुझे के ना जाने 
कौन था वो जो हमें या एहसास दिलाया करता था

©SHAHNAWAZKHAN #tanhai
#nojotohighlight 
#reality of #shahnawaz tanhayi
shahanshah9780

SHAHNAWAज

New Creator