ना जाने कहाँ है वह जो सब को हंसाया करता था ना जाने कहाँ है वह जो सबको हंसाया करता था पूरी रात गुज़र जाती थी उसकी बातें सुनते सुनते वह जब अपने किस्से सुनाया करता था, ना जाने क्यों खामोश रहने लग गया है वो जो जिंदगी के हर लम्हे मे एक नये नग़मे बनाया करता था वो कहता था के ये पल ये लम्हा वापस लौट कर ना आयेगा हर कोई अपनी दुनिया मे कहीं दूर खो जायेगा और याद करेगा अपनी अपनी जिंदगी मे एक बार मुझे के ना जाने कौन था वो जो हमें या एहसास दिलाया करता था ©SHAHNAWAZKHAN #tanhai #nojotohighlight #reality of #shahnawaz tanhayi