गाँव पेड़ों की छाव में, गुनगुनती धूप है, दिखने में छोटा, लेकिन बस्ता पूरा देश है।। मासूम से लोग यहाँ के, दिल बिल्कुल सफेद है, पूरी दुनिया के लिए, शांति का संदेश है।। है चिड़ियों की मीठी चहचहाट, गायो के आवाज़ों की आहट, रातो की शांति सी, दिन की भी सजावट है, मेरा गाँव की मिट्टी मेरी चाहत है।। #गाँवकीबातें #munasif_e_mirza #munasif_life