Nojoto: Largest Storytelling Platform

ये लड़के जब घर से दूर जाते है कितनी आसानी से जीना

ये लड़के जब घर से दूर जाते है 
कितनी आसानी से जीना सिख लेते हैं
माँ से बात बात पर बहस करने वाले
अपनी रोटियाँ खुद बनाने लगते हैं
घर में एक ग्लास पानी लेना भी
 भारी होता है जिनको
वो नमक हल्दी ,मसाले,और 
सब्जी का हिसाब बनाने लगते हैं
पूरे घर में सामान बिखेर कर रखते थे जो
अब इक कमरें में सब समेट लेते हैं
 बड़ी आसानी से ये अपने दर्द को छुपा लेते हैं
मुश्किल कितनी भी क्यों ना आये 
ये अकेले ही लड़ लेते हैं
माँ जब फोन करके  पूछती है ना बेटा कैसे हो
सब अच्छा है कहकर ये अकेले में रो लेते हैं
ये लड़के जब घर से दूर जाते हैं
कितनी आसानी से जीना सिख लेते हैं

©PG Gupta
  #SAD #Ladke #लड़के #Nojoto #alone