#t20_worldcup_2024#लव#शायरी#कविता#viral Love
अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर गोल्डन टेंपल में योगासन करने पर सोशल मीडिया इन्फुलेंसर अर्चना मकवाना के खिलाफ आईपीसी की धारा 295 – ए के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस घटना का शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने कड़ा विरोध किया है। ज्ञानी रघवीर सिंह ने कहा कि गोल्डन टेंपल एक पवित्र स्थान है, जहां पर ऐसी क्रियाएं बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। जानिए विस्तार से: https://bit.ly/4eEsDNF
#yogaday#yogagirl#goldentemple#archanamakwana#भक्ति