" जीवन का हर मुकाम किनारा ही तो है, कुछ जल्दी पहुंच जाते हैं ,कुछ पहुंचते हैं देर से कुछ का सामना हुआ तूफान से, कुछ पहुंच जाते हैं यूं ही खेल के तूफान से जिसका सामना हुआ उसे धैर्य रखना सिखा दिया हुई तकलीफ जरूर पर उसे हर मुकाम से मिला दिया कुछ की तकदीर साथ थी शायद इसलिए भी हवा के झोंके ने दूसरे किनारे पर एक झटके में ही पहुंचा दिया "- sadhana #nojotodarbhanga