एक अनोखे अंदाज में ज़िन्दगी को जीना , सिखाया है मंटो ने ये अफसाना , ये ज़िन्दगी भी है एक तराना , जिसमे हमेशा सच्चाई का है साथ ही निभाना , और अपने साथियों को देना एक नज़राना ।। मंटो की ज़िंदगी ख़ुद एक अफ़साने से कम नहीं थी। एक ऐसा अफ़साना जिसे उस के ज़माने में भी पढ़ा गया, आज भी पढ़ा जा रहा है और आने वाले ज़मानों में भी पढ़ा जाता रहेगा। आज का Collab Challenge महेंद्र कुमार सानी mahen kumar की नज़्म की पहली पंक्ति है जिसे ख़ास तौर पर योरकोट के लिए मशहूर अभिनेता नवाज़ुद्दीन सिद्दीक़ी ने पढ़ा है। आप यह नज़्म उन की दिलकश आवाज़ में YQ Films पर सुन सकते हैं। Collab करें YQ Didi के साथ। #मंटो