क्या तत्व है क्यों इतनी रची बसी है यह पंक्ति केवल कामना हेतु,या तत्व है? आशीर्वाद का सकर्मक तत्व, साधनभूत कारण में कही गई। भाव विलक्षण तत्व, निष्ठा क्रम में कविता सी प्रवाह, मनमोहकता की वाह जैसी। छाना का तत्व, स्वभाव की सरलता जैसे, पेड़ और प्रतिबिम्ब छा जाती है। वास्तविकता का तत्व, सृजन आश्रित जैसे,योग अशुन्यता की, कुंठित निराशा के घोर विपरीत, ऐसे तत्व जो मंगलमय हेतु सृजन का कारक बनी हो कलयुग का उदभव या पत या प्रश्न या उत्तर। या मानव कल्याण तत्व, प्रयासरत !! जीवन अग्रसर है,उसका मंगल हो रहा है,आप माध्यम हैं। सुप्रभात। प्रार्थना में बड़ी शक्ति होती है। आपकी एक शुभेच्छा ब्रह्मांड में सात्विक ऊर्जा का निर्माण करती है। #मंगलमय #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #विप्रणु #yqdidi #musings #mislenious