आलिंगन जो सदा ख़ुशियों के पर्याय रहे उनका निराश हो जाना माथे पर उस पवित्र चुंबन का सदा सदा के लिए मौन हो जाना पैर के पायलों का अपनी आवाज़ खो देना या फिर एक दूसरे के आँखों में देखकर किए गए उन तमाम वादों का आँखों की कोर तक आकर रूक जाना प्रेम की विदाई पर देवी देवता भी असहाय खड़े हैं ! प्रेम ! #qasidquotes #yqbaba #yqdidi #yqhindi #bestyqhindiquotes