कैसे कहें कि तेरे तलबगार हम नहीं सींचा था जिस को ख़ून-ए-तमन्ना से रात-दिन गुलशन में उस बहार के हक़दार हम नहीं हम ने तो अपने नक़्श-ए-क़दम भी मिटा दिए लो अब तुम्हारी राह में दीवार हम नहीं ये भी नहीं के उठती नहीं हम पे उँगलियाँ ये भी नहीं के साहब-ए-किरदार हम नहीं कहते हैं राह-ए-इश्क़ में बढ़ते हुए क़दम अब तुझ से दूर मंज़िल-ए-दुश्वार हम नहीं जानें मुसाफ़िरान-ए-रह-ए-आरज़ू हमें हैं संग-ए-मील राह की दीवार हम नहीं पेश-ए-जबीन-ए-इश्क़ उसी का है नक़्श-ए-पा उस के सिवा किसी के परस्तार हम नहीं ――――― नक्श लाइलपुरी #रातकाअफ़साना #नक्श_लाइलपूरी #allwriters #yqhindi #yqurdu #yqurduhindipoetry