आज कुछ भी मुफ्त नहीं मिल रहा, इस स्पेस को देने के लिए योर कोट को पैसा खर्च करना पड़ रहा है, यू ट्यूब, इंस्टा, फेसबुक की तरह यहाँ एड भी नहीं झेलने पड़ते। और सचमुच प्रीमियम बहुत छोटी सी राशि है साल भर के लिए। आप सचमुच चाहते हैं आपका लिखा हुआ सुरक्षित रहे, आप अपने मन की बात बेझिझक लिखते रहें तो प्रीमियम ले लेना चाहिए। — % & #yourquotepremium