जब अपनो से जंग होतो मुस्कुराते हुए हार जाना सिखलो अगर रूठे है अपने तो उन्हें प्यार से मनाना सिखलो परायों पर जांनिसार करते हो दो पल अपनो संग भी मीठी बातें करना सिखलो हर किसी को अपना वक़्त दो मगर भाग दौड़ भारी जिंदगी में अपनो संग भी वक़्त बिताना सिखलो परायों की बातों को याद रखते हो कभी अपनो की बातों कोभी दिल से लगाना सिखलो मोहबत तो बेइंतिहा है अपनोसे इस मोहबत को जताना भी सिखलो #Barrier #अपन #पराये #मोहोबत #Love #हिंदी #दिल #जंग #रूठना #मनाना