Nojoto: Largest Storytelling Platform

-: Durgesh Jayam इस कोरोना ने सब अलग-थलग कर दिया

-: Durgesh Jayam 

इस कोरोना ने सब अलग-थलग कर दिया 
वरना कितने अच्छे से जी रहे थे ना हम 

मस्त प्रदूषण फैला रहे थे 
हवा में कैमिकल मिला रहे थे 
तालाब, नदी, समुद्र को गन्दा कर रहे थे 
जमीं को अंदर से खोखला कर रहे थे 
200 की स्पीड पै मस्ती में चल रहे थे 
बेजुबाँ जानवरों को मार रहे थे 
दिल खोलकर पेड़ काट रहे थे 
हरे-भरे उपवन उजाड़ रहे थे 
जब मन किया तब शिकार कर रहे थे 
जब मन किया तब माँस खा रहे थे 
बात-बात पै आपस में लड़ रहे थे 
और गुस्सा आए तो कत्ल भी कर रहे थे 

इस कोरोना ने सब खराब कर दिया  
वरना कितने अच्छे से जी रहे थे हम #durgeshjayam
#coronavirus
-: Durgesh Jayam 

इस कोरोना ने सब अलग-थलग कर दिया 
वरना कितने अच्छे से जी रहे थे ना हम 

मस्त प्रदूषण फैला रहे थे 
हवा में कैमिकल मिला रहे थे 
तालाब, नदी, समुद्र को गन्दा कर रहे थे 
जमीं को अंदर से खोखला कर रहे थे 
200 की स्पीड पै मस्ती में चल रहे थे 
बेजुबाँ जानवरों को मार रहे थे 
दिल खोलकर पेड़ काट रहे थे 
हरे-भरे उपवन उजाड़ रहे थे 
जब मन किया तब शिकार कर रहे थे 
जब मन किया तब माँस खा रहे थे 
बात-बात पै आपस में लड़ रहे थे 
और गुस्सा आए तो कत्ल भी कर रहे थे 

इस कोरोना ने सब खराब कर दिया  
वरना कितने अच्छे से जी रहे थे हम #durgeshjayam
#coronavirus