Nojoto: Largest Storytelling Platform

बहुत ज्यादा नाराज़ हूँ उन दोनों से, जिन्दगी ओर वक़्त

बहुत ज्यादा नाराज़ हूँ उन दोनों से,
जिन्दगी ओर वक़्त कहते हैं जिसे,
सनम तो बहुतों के बेवफा होते है मगर,
कहते है जिंदगी आगे चलती रहती है
और वक़्त किसी का नहीं रुकता,
पर ये दोनों मुझे भूल चुके हैं शायद,
बिल्कुल उस बेवफा सनम की तरह,
 ज़िन्दगी आगे बढ़ नहीं पा रही,
ओर वक़्त उसी बेवफा के पास है अटका। #brokenhearts
#istillloveu
#istillwaitforu
बहुत ज्यादा नाराज़ हूँ उन दोनों से,
जिन्दगी ओर वक़्त कहते हैं जिसे,
सनम तो बहुतों के बेवफा होते है मगर,
कहते है जिंदगी आगे चलती रहती है
और वक़्त किसी का नहीं रुकता,
पर ये दोनों मुझे भूल चुके हैं शायद,
बिल्कुल उस बेवफा सनम की तरह,
 ज़िन्दगी आगे बढ़ नहीं पा रही,
ओर वक़्त उसी बेवफा के पास है अटका। #brokenhearts
#istillloveu
#istillwaitforu