White आज के जमाने में किसी को कुछ भी समझाने या बताने की जरूरत नहीं है। फिर चाहे वो कितने ही अपने क्यों न हो.. उन्हें बस यही लगेगा या तो आप मूर्ख हो , या हर वक्त ज्ञान झाड़ते रहते हो.. ऐसे लोग छोटी सी कामयाबी पर इतराते हैं पर जब खुशियों का महल ढहता है तो दुःख में साथ देने वाला कोई नहीं होता। माना कि आपको फिक्र है उनकी इसलिए उन्हें अच्छा बुरा बताते हैं। पर यही आपको ये कहेंगे तुम ही तो मनाते थे की हमारे साथ बुरा हो , आपको ही ब्लेम कर जाते हैं। इसलिए अब सिर्फ देखो सुनो और चुप रहो । गांधी जी ने यूं ही नहीं तीन बंदरों का उदाहरण दिया है। ©Kalpana Srivastava #तीनबंदर मोटिवेशनल कोट्स इन इंग्लिश मोटिवेशनल कोट्स इन हिंदी फॉर स्टूडेंट्स मोटिवेशनल कोट्स हिंदी