करोड़ों फूलों से महकता ये चमन रहे सलामत इश्क़ सलामत रहे यहाँ और अमन रहे सलामत सुन करोड़ों हिंदुस्तानियों की दुआ ए मेरे खुदा रहती दुनिया तक मेरा प्यारा वतन रहे सलामत -अफ्शा खान स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं जय हिंद वंदे मातरम❤️🇮🇳🙏 #independenceday2020 #poetess_afsha