रिमझिम बरस रहे है, बदरा, हमारी प्यास बुझा रहे है, बदरा, किसानों के चेहरों पे, खुशियां ला रहे है, बदरा, गर्मी की तपिश को, दूर ले जा रहे है,बदरा, धरती को हरा-भरा, बना रहे है,बदरा, मौसम को खुशनुमा, बना रहे है,बदरा, आसमान से, अमृत, बरसा रहे है,बदरा, रिमझिम बरस रहे है,बदरा…..✍️