धरती अगर हमसे बोल पाती तो वो करती हमसे करुण पुकार, मैं धरती ही हूं तुम सबकी माँ, तुम सब के जीवन का आधार, बस करो मानव जात, बंद करो ये विनाश, बंद करो यह प्रदूषण बंद करो पेड़ों का कटाव , विकास के भूखे मत करो विनाश इससे होगा तुम लोगों का नुकसान, मुझ पर आश्रित जीव जंतुओं का हो जाएगा सर्वनाश, अभी मान जाओ मेरी बात वरना होगी प्रलय की शुरुआत, ना सताओ जीवो को यह सब है जैवमंडल का आवश्यक आधार, औद्योगिकरण और प्रदूषण के कारण होगा एक दिन प्राणवायु पर संकट, हो गयी प्राणवायु(oxygen) खत्म, तड़प-तड़प के मर जाएगा यह सारा मानव समाज, धरती अगर हमसे बोल पाती तो करती है तो वो करती हमसे करुण पुकार, बस करो ओ मानव जात, बंद करो यह विनाश। #Earth #Nojoto #Nojotohindi ...पोस्ट से संबंधित कमेंट करे की पोस्ट आपको कैसी लगी।