#वो थी Part-3 किसीको टेंशन देने की आदत नहीं है उसे वो तुमसे भी कुछ बातें तो छुपाती ही होगी कभी तारीफ कर के देखना उसकी वो चेहरे पर हाथ रख के आज भी शर्माती होगी जब भी खाना खाने बैठते होगे उसके साथ यकीनन पहला निवाला तुम्हें खिलाती होगी कभी गुस्से में डाँट भी देते होगे अगर उसे वो अपनी ही गलती मान के चुप हो जाती होगी कभी लेटना उसकी गोद में सिर रख के वो बालों में उंगलिया बहुत अच्छे से घुमाती होगी उसके वादे भी याद दिलाते रहना उसे वो वादे कर के शायद आज भी भूल जाती होगी... वो वादे कर के शायद आज भी भूल जाती होगी... To be continued... #dilkikalamse #wokaunthi #love #sad #broken #tears #nojoto