जिसके साथ शुरु किया था सफ़र अब वो किसी और के सफ़र में शामिल हैं जिसके साथ बिताया हर एक पल ख़ास था मेरा अब वो पल किसी और के नाम पे लिख दिया है उसने औरों का तो पता नहीं पर, मोहब्बत से वाकिफ अब हो गईं हूं मैं अंदर से टूट कर भी मुस्कुराना और उसके बिना जीना अब अच्छे से सीख गई हूं मैं। ©passionate writer #जीना_सीख_लिया