Nojoto: Largest Storytelling Platform

कड़ाके की ठण्ड में आजकल दुकान के चक्कर कम हो रखे थे

कड़ाके की ठण्ड में आजकल दुकान के चक्कर कम हो रखे थे । सुबह टहलते "उत्तानपाद" करते दो पुड़िया बंधवा कर घर आना पड़ता था । चौबे से मिले भी दिन हो गए तो सोचा आज दुपहर में निकल के देखता हूँ । क्या पता दर्शन हो जाएं । 
आखिर मिल ही गए, चौबे अपना नया स्मार्ट फोन शो ऑफ़ कर रहा था । कहें तो वो फोन खुद ही शो ऑफ हो रहा था । बार बार पंगत में उनके नोटोफिकेशन के चहचहाने की आवाज़ गूँज जाती। 

शर्मा ने फिरकी ली , " क्यों चौबे ? किसके मेसज आ रहे हैं ?" 

चौबे तपाक से बोला,"साला ससुराल वालों ने व्हाट्सएप्प पर एड कर दिया है । रोज़ सुबह 3 घंटे गुड मॉर्निंग मेसज आते हैं, फ़ॉर एक ही जोक तीन चार बार आता है, चारों अलग लोग भेजते हैं, फिर एक हस्बैंड वाइफ जोक, एक साली के बनाये हलवे की तस्वीर फिर किसी के मामा की लड़की की फंक्शन का फोटो, मेमोरी खा जाता है सारी, उसके बाद भी चैन न मिले तो इंस्पिरेशन के नाम पर कोई हनुमान चालीसा भेज देता है । किसी दिन अगर सिर्फ गुड मॉर्निंग और गुड नाईट मेसज आ जाएं तो खुशकिस्मत समझता हूँ खुद को ।" हम तो बस कह रहे थे #EP5 

Follow all episodes on #HTBKRT and  #AdventuresOfChoube

#CalmKaziWrites #HindiSeries #YQDidi #YQBaba #ShortStory
कड़ाके की ठण्ड में आजकल दुकान के चक्कर कम हो रखे थे । सुबह टहलते "उत्तानपाद" करते दो पुड़िया बंधवा कर घर आना पड़ता था । चौबे से मिले भी दिन हो गए तो सोचा आज दुपहर में निकल के देखता हूँ । क्या पता दर्शन हो जाएं । 
आखिर मिल ही गए, चौबे अपना नया स्मार्ट फोन शो ऑफ़ कर रहा था । कहें तो वो फोन खुद ही शो ऑफ हो रहा था । बार बार पंगत में उनके नोटोफिकेशन के चहचहाने की आवाज़ गूँज जाती। 

शर्मा ने फिरकी ली , " क्यों चौबे ? किसके मेसज आ रहे हैं ?" 

चौबे तपाक से बोला,"साला ससुराल वालों ने व्हाट्सएप्प पर एड कर दिया है । रोज़ सुबह 3 घंटे गुड मॉर्निंग मेसज आते हैं, फ़ॉर एक ही जोक तीन चार बार आता है, चारों अलग लोग भेजते हैं, फिर एक हस्बैंड वाइफ जोक, एक साली के बनाये हलवे की तस्वीर फिर किसी के मामा की लड़की की फंक्शन का फोटो, मेमोरी खा जाता है सारी, उसके बाद भी चैन न मिले तो इंस्पिरेशन के नाम पर कोई हनुमान चालीसा भेज देता है । किसी दिन अगर सिर्फ गुड मॉर्निंग और गुड नाईट मेसज आ जाएं तो खुशकिस्मत समझता हूँ खुद को ।" हम तो बस कह रहे थे #EP5 

Follow all episodes on #HTBKRT and  #AdventuresOfChoube

#CalmKaziWrites #HindiSeries #YQDidi #YQBaba #ShortStory
calmkazi6439

CalmKazi

New Creator